महामस्तकाभिषेक भक्तामर स्तोत्र विधान 16मई कुंवरपुर मध्य प्रदेश में

0
87

प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज
द्वारा महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
15 मई बुधवार 2024
आचार्य गणाचार्य 108 विराग सागर जी महाराज के परम पावन शिष्य प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज
द्वारा 16 मई गुरुवार को ग्राम कुंवरपुर मध्य प्रदेश के दिगंबर जैन पारसनाथ जिलालय में दोपहर को 1:00 बजे महामस्तकाभिषेक पश्चात भक्तामर विधानसभा होगा

शांति धारा का गांधोधक भक्तों को देते हुए मुनि ने बताया भगवान का यह चरणामृत बहुत ही बड़ा उपयोगी अमृत बताया
मुनिराज ने यह भी बताया शांति धारा देखना एवं उसका चरणा अमृत लगाने से पूरे परिवार में सदा ही मंगल मंगल होता है यह भगवान का गांधोधक साधारण वस्तु नहीं है बहुत ही पुण्यशाली भक्तों को मुनिराज के हाथों से प्राप्त होना भी बहुत बड़ा सौभाग्य बताया
प्रतिदिन भक्तों को अपने-अपने जिनालय में शांति धारा देखकर अपने हाथों से अपनी आंखों व सिर पर गधोदक लगाने से अपने परिणाम सदैव ही निर्मल बने रहते हैं अपना मन भी शांत चित् रहता है
अपार भक्तों व महिलाओं विधान में बैठकर धर्म लाभ प्राप्त करेंगे

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here