शाहगढ़/- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर तहसील प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आयोजित 11वां प्रतिभा सम्मान समारोह, पत्रकार सम्मेलन, करियर काउंसलिंग, ज्ञानोदय प्रेस अवार्ड कार्यक्रम नगर भवन शाहगढ़ जनसंत उपाध्यक्ष श्री विरंजन सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में संपन्न हुआ।
नगर गौरव परम पूज्य आचार्य श्री देवनंदी जी महाराज की पावन प्रेरणा से स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर ,भारतीय स्टेट बैंक शाखा शाहगढ के द्वारा प्रायोजक 11 वां प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में करियर काउंसलिंग में डॉ. कृष्ण राव सागर ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल कैसे बने के टिप्स दिए। कार्यक्रम में उपस्थित 1000 से ज्यादा बच्चों ने इसमें भाग लिया। राव सर ने बच्चों को पढ़ने के लिए एक स्थान निश्चित करना एवं समय पर सोना और सुबह जल्दी उठना, मोबाइल का उपयोग शिक्षाप्रद कार्यों के लिए करना । ऐसे ही अनेक टिप्स बच्चों के लिए दिए ।
यह रहे मंचासीन
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्र, जयकुमार निशांत टीकमगढ़, मुख्य अतिथि डॉ. अजय तिवारी कुलाधिपति स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर ,एड. कमलेंद्र जैन राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जैन मिलन, विशिष्ट अतिथि डॉ. अमित असाटी ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी ,मिथिलेश गिरी गोस्वामी सीएमओ, भगवती प्रसाद शर्मा शाखा प्रबंधक एसबीआई, अर्चना सिंह नगर पुलिस निरीक्षक, अरुण चंदेरिया क्षेत्रीय अध्यक्ष जैन मिलन, इंजी. महेश जैन पी.एच.ई सागर ,पंकज जैन महर्षि छतरपुर, सुनील जैन एल.आई.सी. शाहगढ कार्यक्रम निर्देशक पं. अशोक तिवारी अजित जैन शिक्षक,भानु जैन शिक्षक , पदम सेठ, सुशील अचार्य मंचसीन रहे। चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। मंगलाचरण कु. शिक्षा सेठ सागर स्वागत गीत सन्मति विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इनका हुआ सम्मान
नगर गौरव से राजेंद्र जैन भोपाल प्रो, पूरन प्रजापति सागर ,पत्रकार श्री से प्रमोद प्रमोद राजपूत सागर, राज पटेरिया छतरपुर, ऋषभ जैन भोपाल ,सौरभ अरेले शाहगढ एवं स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय द्वारा पत्रकार गौरव से प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश अदावन, महामंत्री मनीष विद्यार्थी शास्त्री, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट से भूपेंद्र नामदेव का सम्मान भी किया गया।
इनका हुआ विमोचन
तहसील प्रेस समाचार पत्र, छत्रसाल टाइम्स छतरपुर ,मतदाता जागरूक अभियान पोस्टर , प्रेस क्लब परिचायिका के विमोचन हुऐ।
इन्होंने कहा
डॉ अजय तिवारी कुलाधिपति ने कहा कि 2012 से आयोजित यह कार्यक्रम 2023 में विशाल एवं सफलतम आयोजन रहा और छात्र-छात्राओं में यह आयोजन लोकप्रिय है।
एड. कमलेंद्र जैन ने कहा कि यह आयोजन जिसमें सभी वर्गों के विद्यार्थियों शामिल होना ही सफल आयोजन है ।
कार्यक्रम निर्देशक पं. अशोक तिवारी ने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को सम्मान के साथ करियर काउंसलिंग के द्वारा मार्गदर्शन भी प्राप्त होता है जो महत्वपूर्ण है ।
अंत में परम पूज्य उपाध्याय श्री जनसंत विरंजन सागर जी महाराज ने कहा की सभी छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति की रक्षा एवं स्वयं एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति कैसे बनें इस इस विषय पर अपने उद्बोधन दिए, साथ ही सभी को मंगल आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक मनीष विद्यार्थी एवं डॉ अशोक जैन ने किया आभार अध्यक्ष प्रकाश अदावन ने माना ।
हुकुमचंद जैन पूर्व सरपंच प्रताप राजा पंडित सुनील तिवारी बृजेश गुप्ता पुनीत जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।