फागी संवाददाता
जयपुर जिले के माधोराजपुरा कस्बे में श्री भारत वर्षीय दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. निर्मल कुमार जी सेठी के चतुर्थ स्मृति दिवस 27. 4.2025 को श्री अग्रवाल चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में विनियांजलि सभा आयोजित कर विश्व जैन धरोहर दिवस के रूप में मनाया कार्यक्रम में ज्ञानमती माताजी के दीक्षा के समय माता-पिता बने परिवार के संतोष रांवका, पूर्व सरपंच भागचंद कासलीवाल, व्यापार महासंघ माधोराजपुरा के अध्यक्ष राजेंद्र बाकलीवाल, सुनील बोहरा, पदम कंदोई, मनीष बाकलीवाल, मुकेश मित्तल,गैंदीलाल जैन, कमल कंदोई, पारस जैन, भागचंद टिकल्लया, अशोक शेखाट्या, सुशील बाकलीवाल सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान