मडदेवरा में सिद्धचक्र महामण्डल विधान के समापन पर श्रीजी की निकली शोभायात्रा

0
4

(रत्नेश जैन रागी)
बकस्वाहा /- तहसील अंतर्गत ग्राम मड़देवरा में श्री चंद्रप्रभु जिनालय में सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयोजित श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान विविध कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। धर्म के इस समारोह में मडदेवरा में जैन समुदाय के लोगो ने उत्साह से भाग लिया और ग्राम में धर्ममय वातावरण बना रहा।
मडदेवरा में आयोजित इस विधान महोत्सव में प्रतिदिन नित्यमय पूजन, श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं सिद्धचक महामण्डल विधान पूजन तथा रात्रि में विविध धार्मिक , सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । महोत्सव का समापन श्रीजी की पालकी के साथ ग्राम में शोभायात्रा एवं कलशाभिषेक के साथ किया गया ।
इस विधान में पं. वीरचंद जैन शाहगढ़ द्वारा विधिविधान से कराया गया , उन्होंने कहा सिद्धचक्र महामण्डल विधान की महिमा व्यापक और चमत्कारिक है , श्रीपाल का कुष्ठ रोग दूर करने के लिए मैनासुंदरी ने सर्वप्रथम सिद्धचक्र महामण्डल विधान का पाठ किया था और कुष्ठ रोग दूर हो गया था ,उन्होंने कहा पाप-ताप और संताप नष्ट करता है सिद्धचक्र महामंडल विधान । सकल दिगम्बर जैन समाज मडदेवरा के युवा, पाठशाला के बच्चे, महिलाओं तथा सकल समाज के योगदान ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here