मदनगंज किशनगढ़ से धार्मिक यात्रा हेतु रवाना हुए 101 तीर्थ यात्रियों का दल आठवें रोज़ विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा सम्पन्न करके देर रात तक वापस पहुंचा मदनगंज किशनगढ़

0
56

प्रसिद्ध समाजसेवी उरसेवा निवासी महावीरप्रसाद,विनोद कुमार, केलास चंद पाटनी परिवार उरसेवा वालों की अगुवाई में मदनगंज-किशनगढ़ से विभिन्न धार्मिक स्थलो की तीर्थ यात्रा करने गया 101 तीर्थ यात्रियों का दल आठ दिविसीय यात्रा सम्पन्न
करके 29.3.2024 को हर्षोल्लास से मदनगंज किशनगढ़ देर रात वापस पहुंचा। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि उक्त यात्रा दल ने विभिन्न धार्मिक स्थलों की, विभिन्न कल्याणकों की पावन धराओं के दर्शन कर पुण्यलाभ प्राप्त किया , गोधा ने अवगत कराया कि उक्त दल अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी, नेमीनाथ भगवान की जन्म भूमि शौरीपुर- बटेश्वर,पांच कल्याणको़ की पावन धरा अयोध्या धाम में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान सहित अनेक तीर्थंकरों की जन्म भूमि एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्मभूमि, चार कल्याणकों की पावन धरा रत्नपुरी तीर्थ स्थल पर भगवान धर्मनाथ की जन्मभूमि,सिंहपुरी सारनाथ वाराणसी में तीर्थंकर श्रेयांसनाथ भगवान की जन्मस्थली,चंद्रावती तीर्थ स्थल पर चंद्रप्रभु भगवान के चारों कल्याणकों की पावन धरा, भेलपुर वाराणसी में तीर्थंकर पार्श्वनाथ की जन्मभूमि,भदैनी तीर्थ स्थल पर सुपार्श्वनाथ भगवान के चारों कल्याणकों की पावन धरा,काशी विश्वनाथ की पावन धरा,पावन तीर्थ प्रयागराज , औधोगिक महानगर कानपुर होते हुए मथुरा- वृन्दावन पहुंचे जहां पर अंतिम केवली जम्मू स्वामी की मोक्ष स्थली दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र मथुरा चौरासी के दर्शन , कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन, द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन, बांके बिहारी जी के दर्शन, प्रेम मंदिर के दर्शन, पागल बाबा मंदिर के दर्शन, तथा इस्कॉन टेंपल के दर्शन किए बाद में उक्त दल वृन्दावन, जयपुर होते हुए मदनगंज किशनगढ़ देर रात वापस लोटा, गोधा ने अवगत कराया कि उक्त यात्रा दल ने प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की जन्मस्थली अयोध्या धाम में देश की सर्वोच्च साध्वी गणिनी प्रमुख आर्यिका 105 ज्ञानमती माताजी से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया तथा जैन गजट संवाददाता राजाबाबू गोधा ने आर्यिका श्री ज्ञानमती माताजी के कर कमलों में जैन समाज की सबसे पुरानी पत्रिका जैन गजट सोंपकर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया आर्यिका श्री ने गजट का अवलोकन कर भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जैन गजट के माध्यम से साधु सन्तों एवं समाज की गतिविधियों की पूरी जानकारी मिल जाती है अतः इस पत्रिका का प्रचार प्रसार करके धर्म की भव्य प्रभावना बढानी चाहिए कार्यक्रम में यात्रा संयोजक केलास पाटनी ने बताया कि उक्त धार्मिक यात्रा का आयोजन अभूतपूर्व था एवं सभी तीर्थ यात्रियों का अतुलनीय योगदान था जिससे उक्त कार्यक्रम निर्विघ्न सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में साथ जाने वालों मे समाज सेवी महावीर प्रसाद पाटनी, विनोद पाटनी, कैलाश पाटनी, विमल पाटनी उरसेवा निवासी मदनगंज किशनगढ़ वाले, मंदिर समिति के मंत्री सुभाष बड़जात्या,चेतन पांड्या, भागचंद बोहरा, सुमेर गोधा, निर्मल पांड्या, सुरेश बगड़ा, सुभाष बैद, कमल रांवका,पिंटू पाटनी,जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा फागी, विमल पांपल्या, अनिल गंगवाल, मुकेश पाटनी, मांगीलाल झांझरी, पारस पांड्या, निर्मल पाटोदी, गौरव पाटनी, पदम बड़जात्या, नरेश झांझरी, पवन पाटनी,अभिषेक छाबड़ा, पन्नालाल बड़जात्या, नरेन्द्र गंगवाल, विनय झांझरी,विमल झांझरी , अशोक गोधा, सुरेंद्र गोधा,ओमप्रकाश गोधा,मदनगंज किशनगढ़,महेंद्र बडजात्या,केलास रोकड़िया जोबनेर,धर्मेन्द्र बाकलीवाल माधोराजपुरा ,राकेश मित्तल‌, आनन्द सोगानी दूदू सहित सभी श्रृद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम में समाज सेवी भागचंद बोहरा ने अवगत कराया कि उक्त धार्मिक यात्रा का आयोजन स हर्ष हर्षोल्लास से निर्विघ्न सम्पन्न करवाने पर मुनिसुव्रतनाथ पंचायत दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष विनोद पाटनी एवं यात्रा संयोजक केलास पाटनी का सभी यात्रियों ने यात्रियों की सम्पूर्ण व्यवस्था में सहयोग करने पर सम्मान किया ओर साधुवाद देते हुए पाटनी परिवार के भविष्य की मंगलमय कामनाएं प्रेषित कर धन्यवाद दिया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here