मदनगंज किशनगढ़ से आर्यिका सरस्वती मति माताजी ससंघ का हुआ भव्य मंगल विहार

0
46

फागी संवाददाता

मदनगंज किशनगढ़ में आदिनाथ कॉलोनी में विराजमान आर्यिका सरस्वती मति माताजी स संघ का धर्म की भव्य प्रवाहना बढ़ाने के बाद 19 मार्च को दोपहर में एक माह के अल्प प्रवास के बाद आदिनाथ कॉलोनी स्थित संत भवन से गणिनी आर्यिका सरस्वती मति माताजी ससंघ ने मकराना के लिए भव्य मंगल विहार किया। उक्त संघ ने पहाड़िया चौराया, श्री मुनिसव्रतनाथ मंदिर जी, मकराना चौराहा, हरमाड़ा चौराहा होते हुए रात्रि विश्राम हरमाड़ा रोड स्थित महिंद्रा मार्बल पर किया, कार्यक्रम में मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि आर्यिका ससंघ ने अल्प प्रवास के दौरान धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ाई, आर्यिका संघ के पावन सानिध्य में अष्टाह्निका महापर्व पर श्री बृहद् भक्तामर महामण्डल विधान का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें समाज बंधुओ ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम में उपमंत्री राजेश पांडया ने बताया कि आर्यिका सरस्वती मति माताजी ससंघ ने रूपनगढ़ रोड मुनिसव्रतनाथ मंदिर के दर्शन किए रास्ते में जगह-जगह भक्तों द्वारा पाद पक्षालन एवं आरती की। आर्यिका सरस्वती मति माताजी ने सभी को मंगलमय आशीर्वाद दिया।प्रचारमंत्री गौरव पाटनी ने बताया कि उक्त संघ ने कल सुबह प्रातः महिंद्रा मार्बल से विहार कर HM ग्रेनाइट, मोहनपुरा रोड में आहारचर्या एवं सामायिक की।
इस दौरान पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, दिलीप कासलीवाल, चेतन प्रकाश पांडया, संजय पापड़ीवाल, राजेश पांडया, गौरव पाटनी, विनीत दगड़ा, अशोक मित्तल, दीपिका दगड़ा, अलका पापड़ीवाल, सपना दगड़ा, अनीता गादिया, शिक्षा दगड़ा, नीतू पापड़ीवाल, वंदना पाटनी, अनुजा दगड़ा, मुन्ना देवी गादिया, राखी पापड़ीवाल सहित अनेक भक्त विहार में साथ थे।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here