मदनगंज किशनगढ़ में विराजमान आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में आयोजित दीक्षा समारोह में धमाना, मोजमाबाद निवासी बावड़ी वासी श्री पन्नालाल जैन बने क्षुल्लक सुपुण्य सागर

0
39

फागी संवाददाता

फागी कस्बे से 13 अक्टूबर को सकल दिगम्बर जैन समाज की अगुवाई में आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में हो रहे दीक्षा समारोह में 41यात्रियों का एक दल दर्शनार्थ हेतु मदनगंज किशनगढ़ पहुंचा कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में आचार्य श्री के पावन सानिध्य में पांच नवदीक्षित दीक्षार्थियों को गृहस्थ जीवन से वैराग्य की ओर जाने हेतु विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा संयम एवं साधना के लिए दीक्षा प्रदान कर कृर्थात किया, कार्यक्रम में संघ में विराजमान क्षुल्लक सुकल्प सागर महाराज को ऐलक दीक्षा प्रदान कर नवीन नाम शान्तनु सागर महाराज रखा गया,नव दीक्षार्थी रतनलाल जैन को क्षुल्लक दीक्षा देकर सुरत्न सागर महाराज के नाम से नामकरण किया गया, कार्यक्रम में धमाना -मोजमाबाद निवासी पन्नालाल जैन को क्षुल्लक दीक्षा प्रदान कर सुपुण्य सागर महाराज के नाम से नामकरण किया गया, कार्यक्रम में रजनीकांत जैन को क्षुल्लक दीक्षा प्रदान कर सुकांत सागर के नाम से नामकरण किया गया,इसी तरह 92वर्षीय ललिता देवी जैन को क्षुल्लिका दीक्षा प्रदान कर अलिप्तमति माताजी के नाम से नामकरण किया गया। इस तरह आचार्य श्री के द्वारा पांच नवदीक्षित दीक्षार्थियों को दीक्षित किया गया कार्यक्रम में चातुर्मास समिति एवं मुनिसुव्रतनाथ पंचायत मदनगंज किशनगढ़ के अध्यक्ष विनोद पाटनी तथा कार्यक्रम संयोजकचंद्रप्रकाश वैद एवं केलास पाटनी उरसेवा ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं आर के मार्बल्स के सुरेश पाटनी ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए गरिमा मयी उपस्थिति प्रदान कर जैन समाज को गौरवान्वित किया एवं सभी नव दीक्षार्थीयों को नवीन पिच्छिका एवं कमण्डलु भेंट कर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया, गोधा ने अवगत कराया कि उक्त कार्यक्रम विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं आर के मार्बल्स में सुरेश पाटनी परिवार ने आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन कर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया,कार्यक्रम में मुनिसुव्रतनाथ पंचायत के अध्यक्ष विनोद पाटनी उरसेवा निवासी मदनगंज किशनगढ़ वालों की अगुवाई में मंदिर समिति की कार्यकारिणी के सहयोग से सकल जैन समाज के तत्वावधान में उक्त कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम के संयोजक चंद्रप्रकाश वैद ने अवगत कराया कि उक्त कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बसन्त वैद ने किया, कार्यक्रम में चातुर्मास समिति ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष का साफा,माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया,कार्यक्रम में पिंक सिटी सोश्यल न्यूज के विमल बाकलीवाल ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर सहभागिता निभाई, श्री पन्नालाल जी जैन के सुपुत्र विमल जैन एवं कमल जैन से जानकारी पर ज्ञात हुआ कि पन्नालाल जी जैन के चार पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं सभी विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे हैं आप धमाणा एवं मोजमाबाद में अच्छा व्यवसाय कर रहे हैं लेकिन 72 वर्ष के हो जाने पर आपके विचारों में वैराग्य और संयम, तप, त्याग की भावना उमड पडी आपने आचार्य सुनील सागर जी महाराज के संघ में रहकर धर्म की अलख जगाते हुए मोक्ष मार्ग पर जाने का मन बनाया और आचार्य श्री से क्षुल्लक दीक्षा प्रदान करने की अनुमति मांगी आचार्य श्री ने आपकी भावनाओं की समझते हुए आपको क्षुल्लक दीक्षा प्रदान कर कृतार्थ कर परिवार का पूरे देश में नाम रोशन किया, कार्यक्रम में क्षुल्लक सुपुण्य सागर जी महाराज की गृहस्थ जीवन की धर्म पत्नी श्रीमती मनोहरी दैवी जैन, विमल जैन, कमल- शिमला जैन, शंकर- मोना जैन, शांतिलाल- रेखा जैन सहित सारा मित्तल परिवार बावड़ी वाले धमाना – मोजमाबाद निवासी मोजूद था,कार्यक्रम में जैन गजट के राजाबाबू गोधा ने आचार्य श्री के कर कमलों में जैन समाज की 129 साल सबसे पुरानी पत्रिका जैन गजट सोंपकर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया आचार्य श्री ने उक्त पत्रिका का अवलोकन कर भूरी भूरी सराहना करते हुए कहा कि इसके प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया।उक्त कार्यक्रम में अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर झंडा, पंडित केलास कड़ीला, धर्मचंद पीपलू महावीर मोदी,कमलेश झंडा, कमलेश चौधरी ,मनोज गोयल लावा, विमल कलवाडा , गणेश कठमाना ,त्रिलोक जैन पीपलू तथा राजाबाबू गोधा सहित संतरा चौधरी, संतरा झंडा, पर्यूषणा झंडा, सीमा कठमाना ,रेखा कठमाना, प्रियंका कठमाना, प्रीति कठमाना , सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे ।कार्यक्रम में महावीर प्रसाद -उर्मिला देवी जैन कठमाना वाले फागी निवासी ने पन्नालाल जी जैन (क्षुल्लक सुपुण्य सागर )महाराज के माता पिता बनने का सोभाग्य प्राप्त कर पुण्यार्जन प्राप्त किया,गोधा ने अवगत कराया कि उक्त कार्यक्रम की खुशी में क्षुल्लक सुपुणय सागर महाराज के परिवार जनों ने जैन गजट को ₹2100 की सहयोग राशि प्रदान की है। जैन गजट परिवार मित्तल परिवार के भविष्य की मंगलमय कामना करता है।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here