फागी संवाददाता
मदनगंज किशनगढ़ में राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा एवं क्षेत्रीय सांसद भागीरथ चौधरी ने 24-5-2024 को आचार्य 108 सुनील सागर महाराज के दर्शन कर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि उक्त मोके पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा एवं सांसद भागीरथ चौधरी का तिलक,साफा, माला से भव्य स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में इससे पूर्व डा. प्रेमचंद बैरवा व सांसद भागीरथ चौधरी भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी विमल कुमार बड़जात्या के निवास पहुचे,जहां पर बडजात्या परिवार ने डिप्टी सीएम व क्षेत्रीय सांसद का किया साफा,माला से स्वागत अभिनंदन कर पुष्पगुच्छ भेंट किया, बाद में समाज के साथ दोनों नेताओं ने आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज स संघ के दर्शन कर पुण्यलाभ प्राप्त किया, तथा कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने कहा जैन धर्म में संतों की तपस्या बहुत कठिन है ,अहिंसा परमो धर्म का संदेश समाज सहित पूरे विश्व को नई को दिशा देता है, हमको अहिंसा धर्म की पूरी पालना करनी चाहिए तभी विश्व में शांति कायम रह सकती है कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने ब्राह्री लिपी, प्राकृत भाषा,भारत के इतिहास आदि विषय पर आचार्य श्री से चर्चा की,आचार्य सुनील सागर महाराज ने डिप्टी सीएम बैरवा व सांसद चौधरी को जिनवाणी भेंट कर दिया मंगलमय आशीर्वाद दिया।
उक्त कार्यक्रम में मुनिसुव्रतनाथ पंचायत दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष विनोद पाटनी,सुभाष बड़जात्या,दिलीप कासलीवाल,गौरव पाटनी, समाज सेवी विमल कुमार बड़जात्या, मुनि भक्त संजय पापड़ीवाल,चंद्र प्रकाश वेद,योगेश पाटनी,पदम गंगवाल, मुकेश काला, बाबू भाई गदिया,विमल पापल्या, प्रदीप गंगवाल,कमल रांवका, अशोक पापल्या, विजय गंगवाल, जितेंद्र पाटनी,प्रेम चंद बड़जात्या सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन अजित बाकलीवाल ने किया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान