मदनगंज किशनगढ़ में महिला दिवस के अवसर पर उत्साह पूर्वक किए श्रीजी के पंचामृत अभिषेक

0
103

पंचम पट्टाधीश वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज की पावन प्रेरणा से महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रातः रूपनगढ़ रोड स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं द्वारा मूलनायक मुनिसुव्रतनाथ भगवान का पंचामृत अभिषेक व शांतिधारा की गई। श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के उपमंत्री राजेश पांड्‌या ने बताया कि पंचायत की ओर से नारी शक्ति के लिए उक्त अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम मूलनायक मुनिसुव्रतनाथ भगवान के जल,नारियल पानी, शर्करा, संतरा रस,मौसमी रस, दूध, दही, घी, केसर, पुष्प, सर्वोष
दी से पंचामृत अभिषेक किए
पंचामृत अभिषेक करने में
संगीता पापड़ीवाल,अनिता बाकलीवाल, ममता पापड़ीवाल, सपना दगड़ा,
जूही छाबड़ा, मंजु गोधा, पुष्पा पांड्‌या, प्रेम पाटोदी, अंजू गोधा ज्योती पाटोदी, उषा बैद, रेणु रांवका, निशा पाटनी, बसंती देवी, शांती देवी कासलीवाल ,कांता देवी बड़जात्या, आभा पाटनी, कमला बोहरा, नगीना पापड़ीवाल टीयाना छाबडा आदि महिलाएं उपस्थित रही साथ ही पुरुष वर्ग से अभिषेक छाबड़ा ,प्रकाश कासलीवाल, ज्ञान बड़‌जात्या, पदम गंग‌वाल धर्मचंद गोधा, छीतरमल पांड्‌या मनोज गोधा, सुमेर गोधा, मुकेश गंगवाल, संजय बाकलीवाल गीगराज गोघा, राज कुमार बैद , मुकेश पापडीवाल, प्रेम पाटनी, प्रदीप बाकलीवाल, विजय गंगवाल विकास गोधा, पदम कासलीवाल नीलेश पाटनी, अशोक कासलीवाल, राजेश रांवका ने अभिषेक किए।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here