मदनगंज किशनगढ़ में विराजमान आचार्य सुनील सागर महाराज के दर्शनार्थ पधारे अनेक राजनेताओं ने मंगलमय मय आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्यलाभ प्राप्त किया जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओम भंडाना, नगर निगम अजमेर के उप पहापोर नीरज जैन ने दर्शन कर पाद प्रक्षालन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया , कार्यक्रम में इस दौरान महाशाहु दिगम्बरा, कन्या बनी कनक का विमोचन किया, कार्यक्रम में आचार्य श्री ने कृषि में नवाचार करने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, सक्षम लोगों को आरक्षण नहीं देने के अलावा किसानों को कृषि हेतु पानी समय पर मिले आदि मुद्दों पर चर्चा की। आचार्यश्री ने कहा कि वनों का महत्व हमे तीर्थंकर भगवान के जीवन चरित्र में मिलता है। भगवान महावीर के 2550 में निर्वाण वर्ष पर सभी जगह 2550 साल के पेड़ लगाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि भगवान महावीर स्वामी ने साल के पेड़ के नीचे तप किया था। कार्यक्रम में भागीरथ चौधरी ने केंद्र सरकार की प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की योजना तथा सुरेश रावत ने नदिया जोड़ने की योजना की जानकारी दी। इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किया। हरियाली अमावस्या पर आर. के. कम्यूनिटी सेंटर में अतिथियों ने साल का पेड लगाया। वर्षा योग समिति द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर, माला पहनकर, स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। मंच संचालन अजीत बाकलीवाल ने किया। इस दौरान आर. के. मार्बल चेयरमैन अशोक पाटनी, श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, मंत्री सुभाष बड़जात्या, प्रदीप गंगवाल, प्रकाश काला, मुकेश काला, महेंद्र पाटनी, अशोक पापल्या, कमल रांवका, सुशील अजमेरा, चंद्र प्रकाश वैद, संजय जैन, अजीत बाकलीवाल, मांगीलाल झांझरी, अरविंद वैद तथा सुभाष चोधरी आदि मौजूद रहे।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान