फागी संवाददाता
31 जुलाई
धर्म परायण नगरी मदनगंज किशनगढ़ में श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वाधान में रूपनगढ़ रोड स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 31 जुलाई गुरुवार को प्रातः जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बहुत हर्षोल्लास के साथ विनय पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम में समाज के प्रवक्ता गौरव पाटनी ने बताया कि सर्वप्रथम मूलनायक श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान का पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा एवं संगीतमय पूजन कर, श्री पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा के समक्ष निर्वाण पाठ पढ़ते हुए, श्री पार्श्वनाथ भगवान की जयकारों के साथ निर्वाण मोदक चढ़ाया गया कार्यक्रम के पुण्यार्जक परिवार कमला देवी जयकुमार राजकुमार मुकेश वेद परिवार ऊंटड़ा वाले रहे। अंत में पुण्यार्जक परिवार द्वारा आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज को अर्घ समर्पित किया। पुण्यार्जक परिवार का पंचायत के सदस्यों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात उपवास करने वाली सभी बालिकाओं ने भगवान पारसनाथ की विशेष पूजा अर्चना की। पर्व के दौरान दिनभर मंदिर जी में दर्शन करने वालों का ताता लगा रहा।
सांयकालीन 23 दीपको के 23 थाल सजाकर श्री पार्श्वनाथ भगवान की गई
इससे पूर्व संध्या पर श्री दिगंबर जैन वीर संगीत मंडल द्वारा णमोकार मंत्र पाठ किया गया
इस अवसर पर श्री मुनिसुव्रतनाथ पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, विजय कासलीवाल, चेतन प्रकाश पांड्या, दिलीप कासलीवाल, कैलाश पाटनी, राजेश पांड्या,सुरेंद्र दगड़ा, विमल पापलिया, सुभाष वेद, मुकेश गंगवाल, संजय पांड्या, पारसमल बाकलीवाल,विमल पाटनी,विजय गंगवाल,निर्मल पांड्या, संजय बाकलीवाल, , सुमेर गोधा, पदम गंगवाल,मुकेश पांडया, भागचंद बोहरा, मुकेश पापड़ीवाल,प्रदीप बैंद,धर्मेंद्र पाटनी, संजय छाबड़ा, निलेश पाटनी ,महेंद्र बाकलीवाल, कमल बैद, सुशील काला सहित सकल दिगंबर जैन समाज के लोग उपस्थित थेl
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान