मदनगंज किशनगढ़ सिटीरोड स्थित श्री आदिनाथ मंदिर जी में आज पोषबदी एकादशी के पावन दिवस पर जैन धर्म के 23 वें तीर्थकर पार्श्वनाथ भगवान एवं 8 वें तीर्थकर चंद्रप्रभू भगवान का जन्म एवं तप कल्याण महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ भक्ति भावपूर्वक मनाया गया।

0
45

फागी संवाददाता/मदनगंज किशनगढ़

मदनगंज किशनगढ़ में सिटी रोड स्थित श्री आदिनाथ मंदिर में जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर चंद्रप्रभू भगवान की खगड़ासन प्रतिमा एवं 23 वें तीर्थकर पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा पर आज प्रातः 108 स्वर्ण कलशो से अभिषेक किये गये एवं रजतमयी झारीयों से शांति धारा का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में आदिनाथ पंचायत के उप मंत्री इन्दर चंद पाटनी ने बताया कि आज शांति धारा करने वालों में चांदमल, प्रकाश चंद ,कैलाश चंद ,सुभाषचंद्र, नवीन कुमार, एवं रिंकू जैन गंगवाल परिवारजनों को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ,एवं पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा पर अभिषेक करने का सौभाग्य डूंगरमल, वीर कुमार, भव्य कुमार पांडया परिवार एवं श्रीमती शांति देवी, कमलकुमार गगंवाल परिवार जनों ने प्राप्त किया कार्यक्रम में पंडित रोहित शास्त्री सांगानेर के मार्ग निर्देशन में श्री जी के प्रथम अभिषेक से पूर्व मंगलाष्टक और अभिषेक क्रिया संपन्न हुई। तत् पश्चात श्रावक श्रेष्ठी श्री अशोक कुमार जी पाटनी आर. के.मार्बल्स परिवार, पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गंगवाल, महावीर प्रसाद गंगवाल, नौरतमल पाटनी ,इंदरचंद पाटनी, सुभाष गंगवाल ,सुमेर चंद अजमेरा ,विजय कुमार काला, ज्ञानचंद पाटनी, पवन काला ,संजय बाकलीवाल ,सुमेर अजमेर, महेंद्र गंगवाल ,सुमेर गंगवाल, एवं सुकुमाल गदिया आदि महानुभावों ने अभिषेक का पुण्य प्राप्त किया।तत्पश्चात शांति धारा की गई जिसमें चांदमल प्रकाश चंद गंगवाल ने यह पुणय प्राप्त किया, कार्यक्रम में शांति धारा के पश्चात प्रतिमा जी के समक्ष छत्र चवंर आदि समर्पित किए गए एवं श्रीजी के महाअर्घ चढ़ाया गया।ततपश्चात सभी महानुभावों ,श्रावक श्राविकाओं ने देवाधिदेव आदिनाथ भगवान, चंद्रप्रभू भगवान एवं पार्श्वनाथ भगवान की पूजा अर्चना कर सामूहिक रूप से महाआरती आदि की गई, मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद गगंवाल ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए आभार जताया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here