मा. चन्द्रभान जैन की तृतीय पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम

0
1

सादर प्रकाशनार्थ

मा. चन्द्रभान जैन की तृतीय पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम

(रत्नेश जैन रागी)

बकस्वाहा / – निकटवर्ती तीर्थधाम सिद्धायतन द्रोणगिरि में श्री सर्वज्ञ देव विधान एवं श्री 1008 महावीर जिनालय घुवारा में श्री शान्ति विधान हुआ तथा विधान के उपरांत आदरणीय पंडित श्री राजकुमार जी शास्त्री का स्वाध्याय हुआ तथा भोजन में सभी सिद्धार्थी छात्रों को मिष्ठान वितरण किया तथा सायं तीर्थधाम सिद्धायतन ट्रस्ट द्रोणगिरि के संस्थापक अध्यक्ष स्व. मा. चन्द्रभान जी जैन की तृतीय पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री आलोक दाऊ , विशिष्ट अतिथि ऋषभ फुटेरा , ज्ञायक जैन तथा सभी सिद्धार्थी छात्रों के साथ समस्त सिद्धायतन परिवार सम्मिलित हुआ,सिद्धार्थी अर्हम जैन,आगम जैन, सिद्धांत जैन, निर्वाण जैन, विशेष जैन, आशीष जैन, अजित जैन आदि छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा ज्ञायक जी के द्वारा एक सुंदर कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये विद्यालय की शिक्षिका रेखा एवं ऋषभ के द्वारा आदरणीय नन्ना जी के प्रति अपने भाव व्यक्त किए तथा अन्त में अध्यक्षीय भाषण हुआ तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य रोहित शास्त्री के द्वारा किया गया।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here