मां बाप को बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखना चाहिए, बीरेंद्र शंकुतला जैन

0
119

अम्बाह/मुरैना (मनोज जैन नायक) नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में विन्रम एकेडमी धार्मिक पाठशाला संचालित की जा रही है । जिसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिविर संचालित किया जा रहा है ।
शिविर मे भाग लेने वाले सभी बच्चो को वीतराग बालिका मंडल के द्वारा जैन धर्म के महत्व और जैन धर्म संस्कार के बारे में विस्तृत रुप से समझाया जाता है । शिविर मे उपस्थिति सभी सदस्यों एवम बच्चों को वीतराग बालिका मंडल के द्वारा अनेक प्रकार के पाप कार्य जैसे मोबाइल के उपयोग से होने वाली हानि, प्रेम विवाह से होने वाले दुष्परिणाम, माता-पिता की उपेक्षा करने से होने वाली हानि, धर्म और गुरु भगवंत के प्रति की गई अवेहलना से होने वाले पाप बंध, आत्म हत्या के विचार करने मात्र से होने वाले पाप बंध आदि अनेक पाप कार्य के बारे मे समझाते हुए पाप कार्य नही करने की प्रेरणा प्रदान की गई। वीतराग बालिका मंडल की प्रेरणा से प्रभावित होकर शिविर मे उपस्थित बच्चो ने उक्त पाप कार्य नही करने का नियम लिया। वीतराग बालिका मंडल समय समय पर सभी बच्चों को गेम भी खिलाते हैं । जिससे बच्चे बोरियत महसूस न करें। शिविर के उपरांत बच्चों को रोजाना स्वल्पाहार भी कराया जाता है। प्रश्न मंच के माध्यम से बच्चों को उपहार भी प्रदान किए जाते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here