मां.अरिहन्त काला पुत्र श्रीमती पायल -गजानंद जी काला सांगानेर जयपुर निवासी को किया ढाई साल की उम्र में इंडिया बुक आफ रिकार्ड से सम्मानित

0
189

जयपुर सांगानेर निवासी ढाई वर्षीय मा.अरिहन्त काला पौत्र श्री प्रदीप काला – श्रीमती सुन्दर काला, पुत्र श्री गजानंद जी-पायल काला ,दोहिता राजाबाबु गोधा- चित्रा गोधा की काबिलियत के बारे में हमें यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि अरिहन्त काला का जन्म दिनांक 25-03-2021 हुआ है जो जयपुर (राजस्थान) प्रवासी हैं, अरिहन्त काला ने दो वर्ष चार माह की अल्प आयु में 8 रंग, 22 बॉडी पार्टस, A to Z अँग्रेजी वर्णमाला उनके सम्बंधित शब्दों के साथ, 4 हिन्दी और 2 अँग्रेजी कविताएं, 1से30 तक की गिनती और 17 जानवरों की आवाज की नकल सहित अनेक उपलब्धियां हासिल करने पर अरिहन्त काला
को “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड” से सम्मानित किया गया है, मा.अरिहन्त काला को उपरोक्त उपलब्धियां से सम्मानित करने पर सारे परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया है, इस खुशी में सारे जैन समाज ने बहुत बहुत बधाई देते हुए भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित की है।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here