मा.श्री.शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के पूर्ण मुखमंत्री एवं वर्तमान में भारत सरकार के केंद्रीय कृषी मंत्री को ‘णमोकार तीर्थ’ की अंतराष्ट्रीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा की निमंत्रण पत्रिका देने हुए ‘णमोकार तीर्थ’ ट्रस्टी श्रीमंत प्रवीण सेठ दादा श्री विपिन जैन मामा जी इंजीनियर संजीव जैन श्री रविकांत जैन, देवेंद्र जी लोहरि, नितेश जी जैन रौनक एजेंसी, रविकांत जैन ,एडवोकेट अरविंद रवि मंटू बड़कुल सूचना प्रदाता श्रेयांश जैन सागर म.प आदि उपस्थित थे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha