लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी

0
92

सनावद।217 सोलंकी कालोनी में प्रातः 11 बजे वरिष्ठ पत्रकार ,संपादक, ओजस्वी वक्ता  राजेन्द्र जैन महावीर के घर उनकी 88 वर्षीय माताजी श्रीमती केशर बाई जी जैन ने मतदान दल क्र.8 के समक्ष अपना मतदान किया। मतदान दल के पीठासीन अधिकारी हरेसिंह सिसोदिया ने माइक्रो आब्जर्वर  सूर्यभान सिंह की उपस्थिति में मतदान दल के कैलाश इटारे, बीएलओ सुरेश रंगीले, पुलिस कर्मी आदि की उपस्थिति मतदान कराया। मतदान की गोपनीयता के लिए बूथ भी बनाया गया । मतदान से प्रसन्न केशरबाई जैन ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट देना जरूरी है सभी को वोट जरूर देना चाहिये  । वे कई वर्षों से वोट दे रही है। मतदान दल का स्वागत‌ करते हुए उनकी बहू अनुपमा जैन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर से मत देने की प्रक्रिया स्वागत योग्य है। इससे बुजुर्ग जनों को लाभ मिल रहा है साथ ही मतदान की प्रक्रिया से कोई वंचित भी  नही हो रहा है। उन्होंने बताया कि यदि यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती तो उनकी सासुजी मतदान करने नहीं जा सकती थी। मतदान दल व भारत निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here