हुबली
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इचलकरंजी के नारायणराव बाबासाहेब एजुकेशन सोसाइटी के 125 वर्ष के आयोजित समारोह व आल इंडिया जैन युथ फेडरेशन हुबली द्वारा संचालित महावीर लिंब सेंटर के 25 वर्ष की सिल्वर जुबली समारोह के लिए फेडरशन के संस्थापक अध्यक्ष शिक्षाविद महेन्द्र सिंघी के नेतृत्व में एक प्रतिधिमण्डल ने कोटा में उनके निवास स्थान पर मुलाक़ात कर लोकसभा अध्यक्ष बिरला को मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया और निवेदन किया की दोनों समारोह में सहभागिता अत्यंत ही प्रार्थनीय है,
प्रतिनिधिमंडल में महावीर लिंब सेंटर के सलाहकार समिति सदस्य व वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के गौरव अध्यक्ष बाबूलाल पारेख, कार्याध्यक्ष गौतम भुरट, लिंब सेंटर के कन्वेनर सुभाषचंद्रा डंक सहित अन्य उपस्तिथ थे
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इचलकरंजी के नारायणराव बाबासाहेब एजुकेशन सोसाइटी के 125 वर्ष के आयोजित समारोह व आल इंडिया जैन युथ फेडरेशन हुबली द्वारा संचालित महावीर लिंब सेंटर के 25 वर्ष की सिल्वर जुबली समारोह के लिए फेडरशन के संस्थापक अध्यक्ष शिक्षाविद महेन्द्र सिंघी के नेतृत्व में एक प्रतिधिमण्डल ने कोटा में उनके निवास स्थान पर मुलाक़ात कर लोकसभा अध्यक्ष बिरला को मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया और निवेदन किया की दोनों समारोह में सहभागिता अत्यंत ही प्रार्थनीय है,
प्रतिनिधिमंडल में महावीर लिंब सेंटर के सलाहकार समिति सदस्य व वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के गौरव अध्यक्ष बाबूलाल पारेख, कार्याध्यक्ष गौतम भुरट, लिंब सेंटर के कन्वेनर सुभाषचंद्रा डंक सहित अन्य उपस्तिथ थे