लोक कल्याण महामंडल विधान अपार धर्म प्रभाव न संगीतमय यंत्रों से संपन्न हुआ

0
171

आर्यिका 105 प्रतिभा मति माताजी/
नैनंवा संवाददाता महावीर सरावगी द्वारा
8सितंबर शुक्रवार को अतिशेष क्षेत्र तेंदूखेड़ा दमोह मध्य प्रदेश के 1008 शांति नाथ दिगंबर जैन मंदिर में सोलह कारण महापर्व पर आयिका 105 प्रतिभामति माताजी सत्संग के परम शांति में लोक का कल्याण करने वाला महामंडल विधान संगीतमय यंत्रों के साथ अपार धर्म प्रभावों से संपन्न हुआ

आयोजक गुरु भक्त पुष्पांशी जैन बूंदी राजस्थान की स्वर लहरियों के साथ नए-नए भजनों के तर्ज पर मंडल विधान की प्रस्तुति दी गई
बीच-बीच में नए-नए भजनों पर महिलाएं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई

प्रातः काल अभिषेक शांति धारा नित्य नियम पूजन महा आरती अपार भक्तों के साथ संपन्न होती है
गुरु मा आयिका 105 प्रतिभामति माता ने बताया संसार में वह जीव बहुत पुण्यशाली हैं जिनका पुण्य का तीव्र उदय है होने पर ही ऐसे विधान में बैठकर धर्म लाभ कर अपनी आत्मा का कल्याण होना आयिका माता ने बताया
आर्यिका ने बताया जो गुरु के दरबार में भगवान के दरबार में श्रद्धा से जाता है उसके घर पर तीन काल तक *धन की कभी कमी नहीं आती एवं सदा ही परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है उद्बोधन में माता ने भक्तों को बताया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here