लिटिल लीजेंड्स मॉन्टेसरी द्वारा अभिभावक ओरिएंटेशन सेमिनार का आयोजन

0
1

कैम्ब्रिज इंटरनेशनल की फैकल्टी नेहा चौहान रहीं मुख्य वक्ता
यमुनानगर, 17 अप्रैल (डा. आर. के. जैन):
लिटिल लीजेंड्स मॉन्टेसरी स्कूल द्वारा निजी होटल के सभागार में अभिभावकों के लिए एक विशेष ओरिएंटेशन सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें कैम्ब्रिज इंटरनेशनल (नई दिल्ली) से पधारी नेहा चौहान ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर 100 से अधिक अभिभावकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। सेमिनार का उद्देश्य कैम्ब्रिज इंटरनेशनल पाठ्यक्रम की विशेषताओं से अभिभावकों को अवगत कराना था। नेहा चौहान ने बताया कि यह पाठ्यक्रम बच्चों को केवल अकादमिक ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक जीवन के लिए भी तैयार करता है। उन्होंने समझाया कि कैम्ब्रिज शिक्षा प्रणाली 21 वीं सदी की आवश्यकताओं जैसे कि आलोचनात्मक सोच, समस्या-समाधान, वैश्विक दृष्टिकोण और संचार कौशल को बढ़ावा देती है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कैम्ब्रिज बोर्ड के छात्र एन. ई. ई. टी. व जे. ई. ई. जैसे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में भी पूरी तरह सक्षम होते हैं। उन्होंने डेटा और उदाहरणों के माध्यम से बताया कि कैसे कैम्ब्रिज छात्र इन परीक्षाओं और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। नेहा ने अभिभावकों के सभी सवालों का सहजता से उत्तर दिया, विशेषकर उनके उन संदेहों का समाधान किया जो नए बोर्ड को लेकर थे। कार्यक्रम के अंत में हाई टी का आयोजन किया गया, जहां अभिभावकों ने स्कूल के इस प्रयास की सराहना की और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विश्वास जताया।
फोटो नं. 1 एच.
कार्यक्रम में भाग लेते मुख्य वक्ता व स्कूल स्टाफ………………(डा. आर. के. जैन)

 

बुजुर्गों ने मासिक बैठक व बैसाखी पर्व का किया आयोजन
यमुनानगर, 17 अप्रैल (डा. आर. के. जैन):
सीनियर सिटीजन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मासिक बैठक व बैसाखी पर्व का आयोजन शास्त्री कालोनी वरिष्ठ नागरिक हॉल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान के. एस. खरबंदा ने की तथा संचालन सचिव हरीश कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी जसमेर सिंह ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए जसमेर सिंह ने कहा कि वरिष्ट नागरिक चाहे जिले में हो अथवा हमारे घर में वे हमारे भविष्य की नींव होते हैं। उनके अनुभवों से हम बहुत कुछ सीखते हैं। अत: उनके प्रति हमारी व समाज की पूर्ण जिम्मेदारी हाती है, उनका याल रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि एक उम्र के बाद विभिन्न सामान्य बीमारियां व्यक्ति में उत्पन्न हो जाती है, जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग आदि, अपनी दैनिक चर्या सुधार करके इन बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था में व्यक्ति को पौष्टिक आहार लेना चाहिए, जिससे विभिन्न प्रकार के विटामिन की आपूर्ति होती रहे तथा स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके। वृद्धावस्था में पाचन शक्ति कम हो जाती है, अत: व्यक्ति को जल्द पचने वाला वा हल्के आहार के सेवन के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन भी करते रहना चाहिये। पर्याप्त पानी के सेवन से शरीर में युक्त अतिरिक्त रसायन शरीर से बाहर आते हैं तथा कई बीमारियों से बचाते हैं। वृद्धावस्था में समय-समय पर विटामिन-डी का सेवन करते रहना चाहिए, जिसके लिये प्राकृतिक रूप से धूप में बैठना चाहिये, परन्तु यदि कोई वृद्ध चलने-फिरने में असमर्थ हो तो वे विटामिन-डी चार्जड वाटर का प्रयोग भी चिकित्सीय सलाह पर निर्देशानुसार कर सकता है, जिससे की विटामिन-डी की आपूर्ति होती रहे। के. एस. खरबंदा ने सभी को बैसाखी पर्व की बधाई दी और कहा कि भारत त्योहारों का देश है और त्योहार हम सभी को अपसी प्रेम-प्यार सिखाते है और मेल-जोल बढ़ाने का अवसर प्रदान करते है। उन्होंने कहा कि कोई भी त्योहार ऐसा नहीं है जो अकेले मनाया जाता हो, जब तक हम अपनी खुशी दूसरों के साथ सांझा नहीं करते है तब तक अच्छा नहीं लगता है, इसी त्योहारों में आपसी भाईचारे का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस अवसर पर भारी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो नं. 2 व 3 एच.
संबोधित करते वक्ता व उपस्थित सदस्य………..(डा. आर. के. जैन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here