जरूरतमंदों को दिए गर्म कपड़े
मुरैना (मनोज जैन नायक) लॉयन्स क्लब मुरैना एलीट ने क्रिसमस और मानवीय सेवा के विशेष अवसर पर एक अद्भुत पहल की। क्लब के सदस्यों ने गरीब बस्तियों में जाकर जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े, भोजन, चॉकलेट और बिस्किट वितरित किए। इस नेक कार्य का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना और उनके चेहरों पर मुस्कान लाना था।
क्लब की अध्यक्ष लॉयन भारती मोदी और सचिव लॉयन ज्योति मोदी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया, क्योंकि उन्होंने अपने बेटों का जन्मदिन इस सेवा के माध्यम से मनाने का निर्णय लिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष लॉयन भारती मोदी ,सचिव लॉयन ज्योति मोदी , कोषाध्यक्ष लॉयन मयूरी गुप्ता , पास्ट प्रेसीडेंट एवं जॉन चेयर पर्सन लॉयन इंजी.नीता बांदिल ,वाइस प्रेसिडेंट लॉयन भावना जैन ,लॉयन मयूरी बांदिल एवं क्लब के अन्य सदस्यों ने अपनी भागीदारी दी।
क्लब के सदस्यों ने इस अवसर को मानवता की सच्ची सेवा बताया और इसे ईश्वरीय कार्य के रूप में मान्यता दी। इस तरह की पहल समाज में सकारात्मक बदलाव और सेवा के प्रति जागरूकता का प्रतीक है।
यह कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों के लिए राहत लेकर आया, बल्कि लॉयन्स क्लब मुरैना एलीट के सदस्यों को भी सेवा का संतोष और खुशी प्रदान कर गया।