लॉयन्स क्लब मुरैना एलीट ने फ़ैक्ट्री वर्कर्स के साथ मनाया नव वर्ष

0
3

लॉयन्स क्लब मुरैना एलीट ने फ़ैक्ट्री वर्कर्स के साथ मनाया नव वर्ष
वर्कर्स के चेहरों पर आई मुस्कान

मुरैना (मनोज जैन नायक) नगर में सेवाभावी संस्था लॉयन्स क्लब मुरैना एलीट ने इस बार नव वर्ष का जश्न फ़ैक्ट्री वर्कर्स के साथ मिलकर मनाया, जिससे एक अनूठी मिसाल पेश की गई। क्लब के सदस्यों ने वर्कर्स को मनोरंजक गेम्स और हाउजी खेलवाने में सक्रिय सहभागिता निभाई, जिससे वर्कर्स के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

इस अवसर पर कंपनी ओनर्स ने वर्कर्स को विशेष उपहार वितरित किए और उनके सम्मान में भव्य भोज का आयोजन किया। खास बात यह रही कि ओनर्स ने स्वयं वर्कर्स को भोजन परोसा, जिससे उनके प्रति सम्मान और अपनापन झलकता नजर आया।

लॉयन्स क्लब मुरैना एलीट की अध्यक् लॉयन भारती मोदी ने कहा, “हम कंपनी ओनर्स के आभारी हैं, जिन्होंने हमारे क्लब को इस विशेष आयोजन में शामिल किया और वर्कर्स के साथ यह खुशी बांटने का अवसर दिया।”

इस कार्यक्रम में 15 महिला वर्कर्स और 65 पुरुष वर्कर्स ने भाग लिया। ओनर्स ने सभी वर्कर्स को उपहार देकर और माला पहनाकर उनका सम्मान किया, जो अपने आप में एक सराहनीय पहल थी।

इस आयोजन ने समाज में समानता, सम्मान और एकजुटता की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया। क्लब और कंपनी ओनर्स के इस प्रयास की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here