लायंस आई हॉस्पिटल में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन

0
5

आठगांव: श्री शांतिनाथ भगवान के जन्म,तप एवं मोक्ष कल्याणक के पूर्व स्थानीय छत्रीबाडी़ स्थित लायंस ऑई हॉस्पिटल में आज गुरुवार को श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय (आठगांव) के तत्वाधान में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क शिविर सुबह 11:00 बजे से 2:00 तक चला। लायंस आई हॉस्पिटल के डॉक्टरो ने गुवाहाटी एवं आसपास के क्षेत्र से आए कुल 100 मरीजों की जांच की इनमें से 25 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। इन सभी मरीजों की सर्जरी लायन आई हॉस्पिटल में निशुल्क कराई गई। साथ ही सभी मरीजों को निशुल्क चश्मा भी प्रदान किया गया। व दवाईया भी उपलब्ध कराई गई। इस शिविर को सफल बनाने में श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय (आठगांव) के सभी सदस्यों का सरहानीय सहयोग रहा। शैलेश गंगवाल ने सभी लोगों को उनके सर्वागीण सहयोग और समन्वय के लिए धन्यवाद दिया। जिसके कारण यह शिविर बहुत ही सफलतापूर्वक सफल हुआ। मालूम हो कि श्री शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव आगामी 26 मई को आठगांव चैत्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आठगांव चैत्यालय व्यवस्थापक समिति द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here