मनोरंजक गतिविधियों के साथ हुए अनेकों आयोजन
मुरैना (मनोज जैन नायक) लायंस क्लब मुरैना एलीट के सदस्यों ने इम्पीरियल गोल्फ़ रिसॉर्ट में एक विशेष मॉनसून फ़ीस्टा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानसून के मौसम का आनंद लेना और सामूहिकता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों और खेलों का आनंद लिया। आयोजन स्थल को मानसून के थीम पर सजाया गया था, जिससे वातावरण और भी खुशनुमा हो गया।
लायंस क्लब एलीट की अध्यक्ष लॉयन भारती मोदी ने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग एवं ज़्यादा से ज़्यादा वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, “हमारी जिम्मेदारी है कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाएं और अपने समाज को हरा-भरा बनाएं।”
पास्ट प्रेसि. इंजी.लॉयन नीता बांदिल ने कहा”हमारे क्लब के सदस्य हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं और ऐसे आयोजनों से हमारा संबंध और भी मजबूत होता है। मॉनसून फ़ीस्टा का उद्देश्य हमारे सदस्यों को एक मंच पर लाना और उन्हें एक यादगार समय देना है।”
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का फूड फेस्टिवल था, जिसमें स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजन शामिल थे। सभी ने भोजन का लुत्फ़ उठाया और एक दूसरे के साथ हंसी-मजाक किया।
कार्यक्रम के अंत में, क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने आगामी गतिविधियों और योजनाओं पर चर्चा की और सभी को इसके लिए प्रेरित किया।
इस सफल आयोजन के लिए सभी ने आयोजनकर्ताओं की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रमों की अपेक्षा जताई।
कार्यक्रम में जोन कोऑर्डिनेटर लॉ. मॉनिका कंसाना, सचिव लॉ.ज्योति मोदी,कोषाध्यक्ष लॉ. मयूरी गुप्ता, तनुश्री व्यास, रिचा गुप्ता ,अंशु गुप्ता,अनीता गोयल, तनु बांदिल,पारुल गुप्ता,लता गोयल,एकता गोयल, नेहा गर्ग, अलका कंसाना,ममता बंसल,स्वेता गोयल ,अंजना कंसाना,मीता गर्ग, डॉ.अनिता तुलसानी, डॉ.वंदना भदौरिया, हेमलता मोदी, नीता शिवहरे, भावना जैन ,बबीता गुप्ता, मानसी गुप्ता,स्नेहा मित्तल,सुप्रिया गुप्ता , मीरा अग्रवाल ,रश्मि सिंह, श्वेता अग्रवाल, समेत कई महिलाएं उपस्थित रहीं।