लताजी के बाद इंदौर में सबसे भव्य संगीत महोत्सव – सी बी रॉकस्टार पेश करेंगे 100 गीतों की ऐतिहासिक शाम
दिनांक 20 सितंबर को होगा भव्य संगीत महोत्सव का आगाज
80 सालो के फिल्मी यादगार गीतों का अविस्मरणीय सफर
इंदौर
भारत ही नहीं विश्व के करोड़ों दिलो में बसने वाली भारत रत्न लता मंगेशकर के बाद अब देवी अहिल्या की पावन नगरी इंदौर एक बार फिर बनने जा रहा है संगीत की ऐतिहासिक शाम का साक्षी। शहर के लाड़ले गायक चिंतन बाकीवाला (CB Rockstar) 20 सितंबर को अभय प्रशाल में अपने मेगा लाइव इन कॉन्सर्ट के जरिए श्रोताओं को 80 सालों के फिल्मी यादगार सफर पर ले जाएंगे।भूली बिसरी यादों के साथ
इस शो की सबसे बड़ी खासियत होगी कि चिंतन एक ही मंच से 100 गीतों की प्रस्तुति देंगे—मोहम्मद रफ़ी से लेकर अरिजीत सिंह तक, किशोर दा से लेकर सोनू निगम और केके तक, हर दौर के सुर इस रात को यादगार बना देंगे। SPP प्रोडक्शंस, मुंबई के बैनर तले हो रहे इस मेगा इवेंट में 50 से अधिक म्यूज़िशियन, LED वॉल, हाई-टेक साउंड, ड्रोन कैमरे और इंटरनेशनल लेवल के डांसर शामिल होंगे, जिससे कॉन्सर्ट को IIFA और फिल्मफेयर जैसी भव्यता देखने को मिलेगी।युगल गीतों में चिंतन का साथ देंगे इंदौर और भोपाल के क्लासिकल ट्रेंड सिंगर्स, वहीं सूत्रधार की भूमिका निभाएंगे बॉलीवुड के लोकप्रिय एंकर अनुराग पांडे।इंदौर से शुरुआत कर यह संगीतमय सफर जल्द ही देश और विदेश के बड़े मंचों तक पहुंचेगा।
प्रस्तुति
पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा
9414764980