रोष प्रकट कर विभाग अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
यमुनानगर, 23 मई (डा. आर. के. जैन):
जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों को दी जाने वाली अनेक सुविधाओं के दावे पेश करता है, किन्तु वास्तविकता दावों से कोसों दूर है। जिले के बहुत से क्षेत्र व कालोनियांं है जो मूलभूत सुविधाओं की कमी है, अथवा विभागों की लापरवाही के कारण कार्य नहीं हो पाते है और कालोनीवासियों को परेशान होना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है शास्त्री कालोनी में जहां पिछले काफी समय से सीवरेज जाम होने की समस्या बनी है और कालोनीवासी इस परेशानी में जी रहे है। इस परेशानी के बारे में विभाग को कई बार सूचित भी किया गया है किन्तु विभाग कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा है। कालोनी में हालात यह है कि सीवरेज जाम होने के कारण सीवरेज का गंदा बदबूदार पानी सडक़ों पर बहता रहता है और कालोनी के वातावरण को दूषित करता रहता है। सीवरेज का पानी सडक़ों पर बहने के कारण कालोनी में बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है। शास्त्री कालोनी वैलफेयर सोसाईटी रजि. के सदस्यों के माध्यम से कालोनी में सीवरेज की समस्या को लेकर एक ज्ञापन विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया। सोसायटी के प्रधान जे. पी. सिंह व महामंत्री रजिन्द्र क्वात्रा ने बताया कि कालोनी में सीवरेज की हालत बद से बदतर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सीवरेज के लिए जो पाईप डाले गये है, वह लगभग 40-50 वर्ष पुराने है और कालोनी के सीवरेज लोड का सहन न कर पाने के कारण बार बार जाम होकर ओवर फ्लो कर रहे है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में हलात और भी बिगड़ जाते है और सीवरेज के बंदे पानी के साथ बारिश का पानी सडक़ों पर बहता है और कालोनी वासियों के घरों में बैक मार जाता है, जिससे कालोनी में बदबू व बीमारियां फैलती है। इस अवसर पर कालोनी वासी जोगिन्द्र पाल, राजेश गढ़, विशाल क्वात्रा, विजय माडिय़ा, पवन उप्पल, रमेश वर्मा, बलिन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे।
बाक्स………..
विभाग के अधिकारी गौतम ने टीम के साथ कालोनी का निरिक्षण किया और वासियों को आश्वाशन दिया कि शीघ्र ही सीवरेज जाम होने व गंदा पानी सडक़ों पर बहने की समस्या का समाधान करा दिया जायेगा।
फोटो नं. 1 एच.
कॉलोनी में सीवरेज से रिस्ता गंदा पानी……………(डा. आर. के. जैन )