नई दिल्लीः प्राचीन श्री अग्रवाल दिगंबर जैन पंचायत द्वारा लालकिला मैदान के विशाल और भव्य पंडाल में अर्हं योग प्रणेता मुनि श्री प्रणम्य सागरजी महाराज के सान्निध्य में आयोजित दस लक्षण महापर्व के चौथे दिन रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने श्रीफल अर्पित कर मुनि श्री को भावभीनी विनयांजलि अर्पित कि और कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि दिल्ली को महान तपस्वी दिगंबर संतों का सान्निध्य मिल रहा है। यह दसलक्षण महापर्व त्याग, तपस्या और संयम का विलक्षण
पर्व है। यह खाने-पीने का नही बल्कि आत्मसाधना का महान पर्व है। इससे हमें अदभुत प्रेरणा और शक्ति मिलती है। मुनि श्री ने अपने आशीर्वचन में उत्तम शौच
धर्म की व्याख्या करते हुए कहा कि लालच को त्यागकर संतोष में जीने का नाम ही शौच धर्म की आराधना है। कविता जैन और सुशीला पाटनी ने मुकुट पहनाकर CM का स्वागत किया। मुनि श्री ने CM को अपनी पुस्तकें भेंट की तो जैन समाज दिल्ली के अध्यक्ष चक्रेश जैन व अशोक पाटनी ने उन्हे ‘ भरत का भारत ‘ ऐतिहासिक चित्र भेंट किया। CM ने एक कलैंडर का विमोचन भी किया। इसी मौके पर मुनि श्री का 51वां अवतरण दिवस भी मनाया गया। यहां 6 सितंबर तक
चलने वाले अर्हं स्वधर्म शिविर में देश भर के लगभग तीन हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समारोह में पीके जैन, कुलदीप जैन, ललित जैन, पुनीत जैन, मनोज
जैन, नीरज जैन, जिनेंद्र जैन, भरत जैन आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
प्रस्तुतिः रमेश जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स नई दिल्ली
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha