लगभग 251 महिला पुरुष बुजुर्गों के लिए अद्भुत एवं अविस्मरणीय सम्मेद शिखर पर्वत की 27 किलोमीटर डोली एवं पैदल वंदना जैन समाज झुमरी तिलैया के महावंदना ग्रुप के युवाओं के द्वारा कराया जाएगा

0
1

लगभग 251 महिला पुरुष बुजुर्गों के लिए अद्भुत एवं अविस्मरणीय सम्मेद शिखर पर्वत की 27 किलोमीटर डोली एवं पैदल वंदना जैन समाज झुमरी तिलैया के महावंदना ग्रुप के युवाओं के द्वारा कराया जाएगा 28 एवं 29 अक्टूबर को झारखंड की सबसे ऊंची पहाड़ी जैन धर्म का शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर पारस नाथ में जाने के लिए झुमरी तिलैया से श्रद्धालु भक्त जनों का जत्था 28 अक्टूबर को प्रातः बस एवं छोटी गाड़ियों के द्वारा रवाना होगा महावंदना ग्रुप के फाउंडर युवा साथी लोकेश जैन पाटोदी, सुमित सेठी, रौनक कासलीवाल ने कहा कि जैन धर्म का सबसे पवित्र तीर्थ समय शिखर पर्वत की वंदना आमजन युवा बच्चे लोग तो कर लेते हैं परंतु सीनियर सिटीजन वृद्ध महिला पुरुष को 27 किलोमीटर पर्वत का दर्शन वंदन बहुत कठिन होता है हम सभी 40 युवाओं का ग्रुप पिछले 10 वर्षों में चौथी बार वृद्ध महिला पुरुषों को सम्मेद शिखर पर्वत की वंदना के लिए ले जा रहा है जो की एक बहुत ही पुण्य का कार्य है सभी लोगों के आने जाने की व्यवस्था धर्मशाला में ठहरने खाने-पीने का प्रबंध पर्वत पर पालकी डोली से चढ़ने का प्रबंध महा वंदना ग्रुप के युवा साथी कर रहे हैं जैन समाज झुमरी तिलैया के सानिध्य में सभी कार्यक्रम होंगे, जिसमें इस बार हजारीबाग, रांची, पेटरवार, नवादा, गिरिडीह, कोलकाता, अड़ंगाबाद, बरहमपुर, दिल्ली , अजमेर, जबलपुर, हैदराबाद, पुना, बंगलौर, मुंबई ,और भी जगहों से यात्रियों की इस महावंदना में साथ आने की संभावना हो रही है।। लगभग 500 लोगों से अधिक की यह ऐतिहासिक महावंदना सभी युवाओं के द्वारा तैयार की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से राजीव छाबड़ा, आनंद पांड्या, अमित गंगवाल, अमित सेठी, संजय ठोलया ,मनीष गंगवाल, प्रशम सेठी, कुणाल ठोलया संजय छाबड़ा, विकास सेठी, राहुल छाबड़ा, अक्षय गंगवाल, ईशान कासलीवाल,ईशान सेठी, विकास कासलीवाल,ऋषभ पहाड़िया,जॉन्टी काला, आयुष गंगवाल, नमन सेठी,बाबू काला, अभिषेक जैन, अंकित ठोलया सिद्धांत सेठी, आशिका कासलीवाल,गुंजन पाटोदी, दीपाली सेठी, अंकिता सेठी, शिल्पा ठोल्या, ज्योति पहाड़िया,ऋतु सेठी,मोनिका गंगवाल, प्रिया छाबड़ा, प्रिया पांड्या,ज्योति पहाड़िया,नेहा गंगवाल,सभी मुख्य रूप से पिछले 2 महीनों से तैयारी कर रहे हैं।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here