महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी
6 मार्च गुरुवार 2025
गणाचार्य विराट सागर जी महाराज के परम पावन प्रभावक शिष्य प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज
कुंवरपुर में दीक्षा दिवस महोत्सव मनाने के उपरांत कुंवरपुर से दिनांक 4 मार्च 2025 को मंगल विहार हुआ मोहन्द्रा में आहार हुए, तत्पश्चात बनौली में रात्रि विश्राम हुआ हरदुआ ग्राम में 5 तारीख को प्रातः काल मंगल प्रवेश हुआ , मुनि श्री ससंघ शीघ्र ही कुंडलपुर में बड़े बाबा के दर्शन करेंगे और पट्टाचार्य महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए शीघ्र ही इंदौर पहुंचेंगे
जगह-जगह छोटे-छोटे गांवो में मुनि की अगवानी करके जिनालय में प्रवेश कराया
अपार भक्तों के साथ तीव्र गति से मुनि श्री का विहार इंदौर और बढ़ रहा है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha