कुण्डलपुर में मुनि श्री प्रमाण सागर जी एवं श्री प्रणम्य सागर जी का हुआ प्रवेश

0
176

निरन्तर जारी है मुनि संघों का कुण्डलपुर मे आगमन और मिलन

✍️(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)

कुण्डलपुर । दमोह जिले के सुप्रसिद्ध जैन सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर की पावन धरा पर परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य गुणायतन प्रणेता पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ एवं अर्हम योग प्रणेता पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज का कुंडलपुर में सोमवार को मंगल प्रवेश हुआ। पूज्य मुनि श्री की गाजे बाजे के साथ भव्य अगवानी की गई। कुंडलपुर में पूर्व से विराजित निर्यापक मुनि श्री प्रसाद सागर जी , निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी , निर्यापक मुनि श्री संभव सागर जी , मुनि श्री प्रभात सागर जी , मुनि श्री चंद्र सागर जी , मुनि श्री आनंद सागर जी , मुनि श्री निर्णय सागर जी , मुनि श्री अजितसागर जी , मुनि श्री विनम्र सागर जी , मुनि श्री विराटसागर जी , मुनि श्री विशद सागर जी ससंघ, आर्यिकारत्न तपोमती माताजी ससंघ, आर्यिका रत्न ऋजुमती माताजी ससंघ , आर्यिकारत्न चिंतनमति माताजी ससंघ , आर्यिकारत्न श्री सोम्यमति माताजी ससंघ आदि का मंगल मिलन हुआ।
कुण्डलपुर महामहोत्सव मीडिया समिति के जयकुमार जलज हटा तथा राजेश रागी बकस्वाहा ने बताया कि कुंडलपुर में 16 अप्रैल को आयोजित आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सव हेतु आचार्य श्री के समस्त शिष्य मुनि आदि ससंघो का निरंतर आगमन और मिलन हो रहा है। इसी क्रम में शनिवार को पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री प्रसाद सागर जी महाराज एवं मुनि श्री अजितसागर जी महाराज ससंघ 5 मुनिराज, पूज्य मुनि श्री प्रयोगसागर जी महाराज ससंघ तीन मुनिराज, पूज्य मुनि श्री सौम्यसागर जी महाराज ससंघ 6 मुनिराज ,पूज्य मुनि श्री निर्दोष सागर जी मुनिराज ससंघ तीन मुनिराज का मंगल प्रवेश कुंडलपुर में हुआ । इस अवसर पर कुंडलपुर में पूर्व से विराजित पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि तथा अन्य मुनि ऐलक , क्षुल्लक, आर्यिका आदि साधु-संतों व माताजी ससंघ आदि का मंगल मिलन हुआ । इस अवसर पर कुंडलपुर में बड़ी संख्या में उपस्थित यात्रीगण, ब्रह्मचारी भैया जी ,दीदी जी, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी पदाधिकारी सदस्य, महोत्सव समिति के संयोजक, सहसंयोजक ,प्रभारी सदस्य गण, कुंडलपुर जैन समाज आदि की उपस्थिति रही।

🙏✍️ वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी/ रत्नेश जैन बकस्वाहा जिला छतरपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here