कुण्डलपुर में बड़े बाबा के रंग में रंगने जुड़ा भक्तों का सैलाब

0
166

हजारों भक्तों ने किया बड़े बाबा का अभिषेक

(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)

कुण्डलपुर। दमोह जिले का सुप्रसिद्ध श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में होली धुलेड़ी के पावन पर्व पर बड़ी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा । इस अवसर पर पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक करने देश के विभिन्न अंचलों से हजारों भक्त जुटे । होली के रंग में रंगने से बचने भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ जैन तीर्थ कुंडलपुर पहुंची। बड़े बाबा के दर्शन, पूजन ,अभिषेक कर बड़े बाबा के रंग में रंग कर धन्य हो गए । इस अवसर पर श्रध्दालुओं ने कुंडलपुर में विराजमान लगभग 30 पिच्छी साधु, साध्वियों के दर्शन कर, आहार देकर अहो भाग्य माना ।
इस अवसर पर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य पूज्य मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज ने अभिषेक शांतिधारा के पहले प्रवचन देते हुए कहा आचार्य श्री का सपना था कि बड़े बाबा के दर्शन लाभ सभी को सहजता से प्राप्त हों। दानदाताओं ने इतना विशाल बड़े बाबा का मंदिर बनाकर खड़ा कर दिया । गुरुदेव के कार्यों को आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है ।
कुण्डलपुर महामहोत्सव मीडिया समिति के जयकुमार जलज हटा व राजेश रागी बकस्वाहा ने बताया कि इस अवसर पर प्रथम अभिषेक , शांति धारा , रिद्धिमंत्र कलश , छत्र चवंर , आरती , अभिषेक करने का सौभाग्य मयंक पर्व श्वेता श्राविका जैन परिवार शामली , आकाश संयम नूपुर मान्या परिवार शामली , वैभव सतीश रितिका शुची संभव अरुण साधना परिवार शामली , मयंक जैन अरुण जैन शामली , प्रदीप संयम जैन सहारनपुर , वैभव जैन गाजियाबाद , रविंद्र गौरव पारस वरुण जैन आगरा ने सौभाग्य पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here