कुण्डलपुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

0
210

कुण्डलपुर । दमोह जिले के सुप्रसिद्ध श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में आगामी 16 अप्रैल को आयोजित होने जा रहे आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सव को लेकर कुंडलपुर ऑफिस में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महामहोत्सव की विभिन्न समितियों के प्रभारियों के साथ चल रही तैयारियों की समीक्षा की ।
कुण्डलपुर कमेटी के प्रचार मंत्री जयकुमार जलज हटा तथा महामहोत्सव मीडिया समिति के राजेश रागी ने बताया कि 16 अप्रैल को आयोजित होने जा रहे आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सव हेतु व्यापक रूप से तैयारियां चल रही है जिसकी समीक्षा बैठक में विचार विमर्श करते हुए कलेक्टर तथा एसपी ने सफाई , विद्युत , स्वास्थ्य , बैरीकेड , जलप्रदाय , यातायात , सुरक्षा , जलापूर्ति आदि व्यवस्थाओं के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ , संयोजक वीरेश सेठ, सह संयोजक सुधा मलैया , डॉ. रमेश बजाज , रमेश गोयल, इंजी. आरके जैन, अशोक सराफ, ललित सराफ , स्वतंत्र खिमलासा , पदमचंद खली , संजय कुबेर , अनिल मम्मा , यूसी जैन , मोनू गांगरा , जयकुमार जलज , प्रभात सेठ सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी , सदस्य तथा महोत्सव की विभिन्न समितियों के सदस्यों की उपस्थिति रही ।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी/रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here