महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
18 फरवरी मंगलवार 2025
भारत का प्रथम स्थान कुंवरपुर जिला पन्ना मध्य प्रदेश जहां पर पद्मासन में 9:15 फीट की तीन अनुबद्ध केवली, पद्मासन में 9:15 फीट की श्रीधर केवली यह कुंडलपुर से मोक्ष पधारे हैं, खड़गासन में 11:15 फुट की विशाल विदेह क्षेत्र की 20 तीर्थंकर की प्रतिमा, खड़गासन में 12:15 फुट की भरत बाहुबली की प्रतिमा एवं पद्मासन में 12:15 फुट की मुनिसुव्रत नाथ भगवान की प्रतिमा एवं खड़गासन में त्रिकाल चौबीसी 3:45 फीट की जिन प्रतिमा विराजमान होने जा रही हैं मंदिर का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है आप यहां पर आकर विशाल विशाल जिन प्रतिमा को एवं विशाल निर्माणाधीन मंदिर को निहार कर अपना सौभाग्य प्राप्त करें , तथा 23 फरवरी को परम पूज्य गुरुदेव मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज का दीक्षा दिवस भी है एक बार में दो सौभाग्य प्राप्त करें, आपका यहां आना ही हमारा परम सौभाग्य होगा दिगंबर जैन समाज कुंवरपुर आपसे विशेष निवेदन करती है कि आप यहां पर आकर हमारा उत्साहवर्धन जरूर करें गुरुदेव ने आपको मंगल आशीर्वाद दिया है
संपूर्ण राजस्थान से अनेकों मुनि भक्त समारोह में पहुंचेंगे
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान