कुंभलगढ़ में ई चौपाल प्रेजेंटेशन की खूब सराहना हुई

0
2

महावीर इंटरनेशनल के दो दिवसीय मंथन शिविर कुंभलगढ़ में इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया डडूका द्वारा प्रस्तुत ई चौपाल की वार्षिक कार्ययोजना की खूब सराहना हुई। जोन चेयरमैन पृथ्वीराज जैन ने बताया की अजीत कोठिया ने दिसंबर 2015 तक चौपाल में उपस्थिति हेतु अबकी बार सदस्य संख्या पांच सौ पार का नारा दिया और सभी से नियमित रूप से रात्रि चौपाल में हिस्सा लेने का संकल्प कराया। अधिवेशन में डूंगरपुर निवासी डूंगरलाल पटेल को संस्था का एम आई एफ सदस्य मनोनीत किया गया। पटेल को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए अनिल जैन तथा महासचिव सोहनलाल वैद्य ने पिन प्रदान कर बहुमानित किया। इस अवसर पर वागड़ जोन डूंगरपुर बांसवाड़ा से विनोद दोसी, सुरेश गांधी, निधि गांधी, रणजीत सिंह सोलंकी, प्रेरणा शाह, दिलीप दोसी, तिलकनंदनी शाह, नीरव जैन, पुष्पक जैन, विजय जैन, पद्मेन्द्र गांधी, हर्षवर्धन जैन, कल्पना दोशी, डूंगरलाल पटेल तथा अजीत कोठिया सहित 16सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन शिल्पा बंब ने किया, आभार प्रदर्शन एम के जैन ने किया। आयोजन मे 250से अधिक वीर वीराओ ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here