18 मई रविवार को दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र श्री महावीर तपो भूमि उज्जैन पर छोटी सी बालिका कुमारी अग्रिमा को आत्मरक्षा देश के प्रति समर्पित भावना से जुड़े कराटे जिला डिस्ट्रिक्ट लेवल पर तीन रजत प्राप्त किया
इस छोटी सी बेटी अहमदाबाद बखारिया परिवार की नाम गौरवान्वित किया
बेटियों को अपनी रक्षा के लिए जुड़े कराटे बहुत जरूरी मुनि ने बताया
जैन मुनि प्रज्ञा सागर महाराज ने आज की बेटियों को अपने लिए देश के लिए रक्षा के लिए जुड़े करने को बहुत जरूरी बताया
अपार धर्म सभा में महाराज ने अपने हाथों से तीनों रजत पर को बालिका के गले में पहना कर उसे अपना आशीष दिया कहा कि देश की सभी बेटियों को इस बेटी की तरह जुड़े कराटे में अपना नाम रोशन करना चाहिए
सिद्ध क्षेत्र श्री महावीर तपोभूमि व्यवस्था में सुधार के लिए जैन गजट के पत्रकार महावीर सरावगी ने महाराज श्री से चर्चा की
दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र श्री महावीर तपोभूमि मुनि प्रज्ञा सागर जी महाराज के प्रेरणा से भारतवर्ष में अपना नाम विख्यात किया है
यह ऐसा सिद्ध क्षेत्र है जहां पर भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है
18 मई रविवार को जैन पत्रकार अपने गांव के लोगों के साथ सिद्ध क्षेत्र पर पहुंचे वहां पर रात्रि रुकने के लिए व्यवस्थाओं के लिए कमरों की उन कमरों की राशि होटलों की तरह बहुत ही अधिक थी इस संदर्भ में वहां के प्रबंधक मैनेजर अशोक चाय वाले से बात की कि यह क्षेत्र भक्तों का आस्था का क्षेत्र है यहां पर कमरों की राशि 1500 से ₹1000 तक निर्धारित है जो उचित नहीं है छोटे लोग दर्शन करने आते हैं उनको उचित राशि पर कमरा आवंटित किए जाने इस प्रकार की चर्चा जैन पत्रकार ने मुनि श्री कहां रात्रि को रुकने के लिए तीन कमरों की राशि 3500 रुपए की राशि उन्होंने हमें दी है ऐसी चर्चा की मुनिश्री ने कहा कि इस पर विचार करके शीघ्र निवारण करके नियमित राशि की जाएगी यह बहुत ही अच्छी बात आपने बतलाई
बहुत ही जल्दी इसमें सुधार किया जाएगा
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha