कोटखावदा से अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा के लिए प्रथम पदयात्रा हुई हर्षोल्लास पूर्वक रवाना
अतिशय क्षेत्र पदमपुरा में दर्शन कर पदयात्रियों ने लिया मंगलमय आशीर्वाद
फागी संवाददाता
14 सितम्बर
कोटखावदा/ कस्बे के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र कोटखावदा के सकल जैन समाज द्वारा प्रथम बार अति उत्साह के साथ अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा के लिए रविवार को जयकारों के साथ उक्त पदयात्रा रवाना हुई, कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रितेश वैद एवं अमन जैन कोटखावदा ने बताया कि जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ के दर्शन कर कोटखावदा से रविवार सुबह 6 बजे गाजे बाजे के साथ
यह पदयात्रा रवाना हुई। उक्त पदयात्रा कोटखावदा से रवाना होकर राड़ोली,छोटा गिरनार,निमोडियां,हरिपुरा, विलासपुरा आदि कस्बों से होते हुए पदमपुरा अतिशय क्षेत्र पहुंची।इस दौरान पदयात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया, समस्त पदयात्रियों ने बाडा पदमपुरा में जय कारों के साथ भगवान पद्मप्रभु के दर्शन कर विश्व में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की बाद में सभी पदयात्रियों के द्वारा सामूहिक महाआरती की गई।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान