वागड़ क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ता एवं साहित्यकार अजीत कोठिया की मौलिक रचना “प्रेम गीत”को जागरण जन सेवा मंडल वागदरी (डूंगरपुर) से प्रकाशित कविता विशेषांक वनवासी अंचल से के नवंबर 2024अंक में स्थान प्राप्त हुआ है। पत्रिका के संपादक वरदीचंद विचित्र ने बताया की इस विशेषांक में वागड़ मेवाड़ के 84 कलमकारों की रचनाओं को स्थान दिया गया है। पदम् श्री अलंकृत पत्रिका के प्रकाशक मूलचंद लोढ़ा ने सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए समय समय पर जागरण जन सेवा मंडल वागदरी के प्रति अपना जुड़ाव एवं समर्पण बनाए रखने अनुरोध किया है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha