कोठिया बने महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय निदेशक…………
महावीर इंटरनेशनल की नवीन कार्यकारिणी वर्ष 2025- 27 के लिए डडूका बांसवाड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कोठिया को अंतरराष्ट्रीय निदेशक (नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल) मनोनीत किया गया है। एम आई अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए अनिल जैन ने बताया की कोठिया ये जिम्मेदारी निभाने वाले देश के पहले वीर साथी होंगे क्योंकि यह विभाग पहली बार बनाया गया है। उल्लेखनीय है डडूका निवासी अजीत कोठिया महावीर इंटरनेशनल के राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से एक है और इससे पूर्व वे अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष, क्षेत्रीय सचिव, इंटरनेशनल डायरेक्टर ग्रामीण क्षेत्र विकास, जोन चेयरमैन, जोन सचिव तथा केंद्र सचिव जैसी जिम्मेदारियों को सफलता पूर्वक निभा चुके हैं। कोठिया के इंटरनेशनल डायरेक्टर (नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल) पद पर मनोनयन पर सोहनलाल वैद्य, पुरुषोत्तम भंडारी , गौतम राठौड़, सुनील गांग,आयुष जैन, विनोद दोशी, वंदना बक्षी, शिल्पा बंब, पृथ्वीराज जैन, मणिलाल सूत्रधार, भरत जैन कलिंजरा, हर्षवर्धन जैन, पुष्पक जैन, भुवनेश्वरी मालोंत, सुरेश गांधी, प्रभाकर नैनावटी, डूंगरलाल पटेल, अशोक भंडारी , विक्रम सिंह करनोत, विजय जैन, प्रीतल पंड्या, सुंदरलाल पटेल, राजमल सोनी सहित कई वरिष्ठ साथियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha