कोटा शहर में विराजमान आचार्य श्री प्रज्ञासागर जी महाराज के पिच्छिका परिवर्तन समारोह में लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिडला एवं प्रसिद्ध समाजसेवी अनिलकुमार बनेठा जयपुर ने किया आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन

0
3

फागी संवाददाता
17 नवम्बर

कोटा शहर में विराजमान आचार्य श्री प्रज्ञासागर जी महाराज का 17 नवम्बर को पिच्छिका परिवर्तन समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम में जैन गजट के राजाबाबू गोधा को जानकारी पर ज्ञात हुआ कि गुरुधाम तीर्थ क्षेत्र का आचार्य श्री ने भव्य शिलान्यास किया उक्त समारोह में लोकसभा के यशस्वी अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, कोटा शहर के भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, जयपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी परिवार के अनिल कुमार बनेठा, नितिन बनेठा, विपिन बनेठा, जयपुर शहर नगर निगम ग्रेटर के चेतन जैन, आशीष कुमार सिरोली वाले सहित काफी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, उक्त कार्यक्रम में ओम बिड़ला एवं अनिल कुमार बनेठा के परिवार जनों ने आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन कर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया तथा बनेठा परिवार ने ओम बिड़ला को साफा, तिलक, माला दुपट्टा के साथ शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here