कोटा के इतिहास में प्रथम बार होगा अविस्मरणीय अवसर पद्म पुराण पर आधारित जैन रामायण कथा का भव्य आयोजन
कोटा (राजस्थान)
मां चर्मण्यवति के पावन तट पर स्थित औद्योगिक एवं शिक्षा की काशी धर्मप्राण नगरी में कोटा के इतिहास में प्रथम बार पद्म पुराण पर आधारित जैन राम कथाकार अनुष्ठान विशेषज्ञ ध्यान दिवाकर धर्म चक्रवर्ती 108 श्री जय कीर्ति जी गुरुदेव के द्वारा दिनांक 21 नवंबर से 30 नवंबर तक अकलंक स्कूल रामपुरा की सरजमीन भव्यता के साथ आयोजन किया जायेगा।दिनांक 21 नवंबर के ध्वजारोहण कर्ता पूर्ण्याजक पीयूष जी मनीष जी अनिल जी अलौकिक जी बज परिवार करेंगे । कलश स्थापन कर्ता रविंद्र जी रेणु जी विपुल बाकलीवाल परिवार जन होगे। मां जिनवाणी पालकी में रखने का सौभाग्य चेतन शिला जी जैन (रामगढ़,वाले) प्राप्त करेंगे।प्रमुख श्रोता रहा श्रेणिक जी मनोज- ममता प्रवेश रेणु पीयूष पलक गर्वित बज परिवारजन होगे। अकलंक एसोसिएयन के अध्यक्ष पीयूष बज एवं सचिव अनिमेष जैन ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार को जानकारी देते हुवे बताया कि इस जैन राम कथा में संगीत की मधुर ध्वनियां बिखेरने महाराष्ट्र से संगीतकार आयेगे। जैन राम कथा में प्रतिदिन चार पत्रों का चयन प्रतिदिन किया जाएगा सबसे पहले प्रथम श्रोता राजा सैनिक दूसरे नंबर पर मां जिनवाणी वह पालकी में रखकर स्टेज पर लाने वाला परिवार तीसरे नंबर पर गुरुदेव जय कीर्ति महाराज के पाद प्रक्षालन करने वाला परिवार चतुर्थ नंबर पर भव्य मंगल आरती करने वाला परिवार आप इन चारों पत्रों के लिए पीयूष बज रामपुरा के मोबाइल नंबर 94141 87108 पर संपर्क करे ओर धर्म लाभ का स्वर्णिम अवसर प्राप्त करे।आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक श्रद्धालुजन इस जैन राम कथा में आकर जीवन में नव चेतना का संचार करे। “पार्श्वमणि” पत्रकार ने आगे बताया कि राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर के दुर्गापूरा में पद्म पुराण पर आधारित जैन रामकथा का भव्य आयोजन परम पूज्य मुनि श्री जयकीर्ति जी गुरुदेव के द्वारा किया गया था इस आयोजन में जो एक बार आया वो राम कथा सुनने के लिए हर रोज आया । मुझे खुद में इस स्वर्णिम सुअवसर पर आने का सौभाग्य मिला। वास्तव में जीवन में एक बार अवश्य जैन रामकथा को जरूर सुनना मनन चिंतन करना चाहिए।इस रामकथा के अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज समिति के अध्यक्ष प्रकाश बज महामंत्री पदम बडला कोषाध्यक्ष जितेंद्र हरसोरा जे के जैन विनोद जैन टोरडी विमल जैन नान्ता विमल जैन वर्धमान मनोज जायसवाल अशोक पहाड़िया प्रकाश सामरिया जितेंद्र पापड़ीवाल लोकेश जैन सीसवाली राजमल पाटोदी राकेश जैन चपलमन निर्मल जैन इत्यादि श्रावक श्रेष्ठी उपस्थिति रहेंगे।
प्रस्तुति
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार
कोटा ” 9414764980
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












