कोटा, 16 अगस्त: आज कोटा में भारतीय जैन संघटना (BJS) कोटा चैप्टर द्वारा आयोजित संबल स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत प्रतिभावान और जरूरतमंद विद्यार्थियों को सम्मानित करने का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर की प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
प्रमुख अतिथियों में डॉ. जे.के. सिंघवी (अध्यक्ष, JITO), सुरेश हरसोरा (अध्यक्ष, समग्र बघेरवाल जैन समाज), ओम जैन (प्रेसिडेंट, जैन इंजीनियर सोसायटी), डॉ. ललित कुमार शर्मा (मोटिवेशनल स्पीकर और प्रिंसिपल, अकलंक कॉलेज), सी के जैन ( JSG फाउंडर), एम एल पटौदी ( वरिष्ठ कर सलाहकार), रोहित पाटनी ( जीतो यूथ विंग अध्यक्ष), एडवोकेट महेश सेठी( भूतपूर्व रोटरी अध्यक्ष) एवं रेखा हिंगड़ ( संयोजक सकल जैन समाज)शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, जिसे खुशबू बागरेचा ने प्रस्तुत किया। इसके बाद भारतीय जैन संघटना कोटा चैप्टर के अध्यक्ष राजेश बागरेचा ने स्वागत उद्बोधन दिया और सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया।
इस वर्ष BJS कोटा चैप्टर द्वारा 5 लाख रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की गई। पिछले वर्ष भी इसी योजना के तहत 7 लाख रुपये की स्कॉलरशिप का वितरण किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें समाज में अपने कदम मजबूती से बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में भारतीय जैन संघटना के अन्य महत्वपूर्ण प्रोग्राम जैसे स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम, वाटर सफिशिएंट प्रोग्राम और BJS कोटा चैप्टर द्वारा आयोजित गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला गया। इस दौरान अतुल शाह ने संबल प्रोजेक्ट के विभिन्न चरणों और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी।
अंत में, स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए, कार्यक्रम का समापन अनीता जैन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में, सचिव दिलीप जैन ने सभी 24 प्रतिभावान विद्यार्थियों कुलदीप जैन, तनवी जैन ,लक्ष्य जैन, सेजल जैन , अतिका जैन , चाहत जैन , किशिका जैन , वीशा जैन, नेहल बाबेल, सिया जैन, प्रणय जैन, तनिषा जैन, वैदिक जैन इशिका जैन, चांदनी प्रजापति, अंतिमाँ जाटव, भाविक जैन, चंद्रशेखर सोनी ,प्रियंक गुप्ता, प्रथम जैन, ऋषिका मेहता एवं शरद पुरुषवानी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा, हमारा BJS परिवार हमेशा आपकी सहायता और मार्गदर्शन के लिए तत्पर रहेगा।