कोर कमेटी की बैठक संपन्न

0
19
सागर /नैनागिर / जैन मिलन क्षेत्र क्र.10 की द्वितीय  कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय मंत्री अतिवीर एड. कमलेंद्र जैन के मुख्यअतिथित्व एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर अरुण चंदेरिया जी की अध्यक्षता में श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र नैनागिर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अति वीर इंजी.आर के जैन, राष्ट्रीय संयोजक महेश जैन पी एच ई, पं. अशोक जैन   वीरांगना अर्चना जैन लिवास, मंन्जु सतभैया, आदि रहे।  कार्यक्रम की शुरुआत महावीर वंदना से हुई। पूज्य वर्णी जी की 151 वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रीय संयोजक महेश जैन पी एच ई, श्रीमती सुधा जैन अभिषेक जैन परिवार ने एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन किया गया। मंचासीन अतिथियों एवं सभी उपस्थित शाखों के सम्मान के साथ प्रथम सत्र के प्रारंभ में सर्वप्रथम स्वागत भाषण क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत कर सभी का अभिनंदन किया गया। जैन मिलन की क्षेत्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक का महत्व बतलाते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा सत्र के प्रारंभ की यह बैठक पूरे साल भर क्षेत्र की गतिविधियों को तय करती है और ऊर्जा देती है श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र नैनागिर समिति आभार व्यक्त किया जिन्होंने यह बैठक आयोजित करने की स्वीकृति दी,इसके बाद क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने 3 माह का प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया उन्होंने बताया की क्षेत्र क्रमांक 10 में जिसमें भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्माण वर्ष के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, अहिंसा विचार संगोष्ठी, मैराथन दौड़ के विषय में विस्तृत जानकारी दी। तद्पश्चात सभी शाखाओं से प्रतिनिधि के रूप में आए  मंत्रीयों ने तीन माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, साथ में आगे आयोजित करने वाले कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला।अंत में राष्ट्रीय मंत्री अतिवीर एड. कमलेन्द जैन भगवान महावीर स्वामी के निर्माण वर्ष के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रमों की सभी संयोजक सभी शाखाओं की प्रशंसा की एवं क्षेत्र 10 के द्वारा किए गए आयोजन से क्षेत्र का नाम सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र के रूप में सम्मान मिलेगा निबंध प्रतियोगिता में जैन जैनेत्तर सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर भगवान महावीर के विषय में एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को सजन तक पहुंचाने का कार्य किया वर्तमान समय में विश्व की स्थिति हिंसामय है भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भाग लेकर विश्व शांति का संदेश दिया। तत्पश्चात कोर कमेटी की बैठक रखी गई जिसमें अनेक विषयों पर चर्चा हुई, युवा संसद के विषय पर भी चर्चा हुई।कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती कविता ऋषभ जैन किया आभार कार्य अध्यक्ष संजय जैन शक्कर ने माना। बक्सवाहा, पथरिया दलपतपुर, बमोरी, शाहगढ, कटरा शाखा, मकरोनिया शाखा, नेहा नगर शाखा सागर, नेमीनगर शाखा, टंडन बगीचा शाखा, वसुंधरा कॉलोनी, शाखा प्रमुख, शाखा वरिष्ठ शाखा दमोह आदि 20 शाखों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीर संजय जैन शक्कर, ललित सराफ, प्रमोद जैन भाईजी, जिनेश जैन बहरोल, दिलेश जैन दमोह, सुधीर जैन डब्लू, यू सी जैन, डालचंद जैन,राकेश जैन हरदुआ, आनंद जैन, वीरांगना अनीता कमलेंद्र जैन कल्पना सेठ संगीता चंदेरिया, वीर मुकेश सेठ,मनीष विद्यार्थी वीरांगना  रश्मि आनंद जैन,रुपाली जैन, शोभा जैन दमोह वीर सुरेश जैन बीज निगम, डॉ अशोक जैन शाहगढ भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण वर्ष के अवसर पर, आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से दो वर्षों से विश्व शांति के उद्देश्य को लेकर भारत भ्रमण कर रहा है जो आज श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र नैनागिर जी मैं प्रवेश किया यहां पर भारतीय जैन मिलन क्षेत्र 10 के सभी पदाधिकारी शाखों ने भगवान महावीर की आरती की।
 सादर प्रकाशनार्थ
 श्रीमान संपादक/ संवाददाता  महोदय जी
 मनीष विद्यार्थी सागर
9926409086

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here