कोलकाता से श्री सम्मेद शिखर जी
👣👣 आर्यिका संघ का मंगल पद विहार👣 👣
सभी को सादर जय जिनेन्द्र
आज शुक्रवार दिनांक 24-10- 25 परम पूज्य गणिनी आर्यिका 105 सौम्यनंदनी माता जी की प्रथम शिष्या गणिनी आर्यिका 105 सुयोग्यनंदनी माता जी ससंघ का मंगल विहार सुबह करीब 5.15 बजे धर्म नगरी कोलकाता हावड़ा के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी बंगवासी से श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी जटिया रोड बाली के लिए हुआ
जगह जगह माता जी संसंघ का भव्य स्वागत किया गया मोहित जैन परिवार ने माता जी का पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती की।
अचल जैन ने बताया कि बाली जटिया रोड मंदिर में भक्तों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया माताजी संसंघ के सानिध्य में अभिषेक एवं शांतिधारा की गई
माता जी के सुमधुर मंगल प्रवचन के बाद धर्म सभा सम्पन्न हुई












