महापारणा महामहोत्सव
कोलकाता प्रवाधिराज दसलक्षण महामहोत्सव में जिन भव्य जीवो ने बत्तीस/सोलह/दस आदि उपवास किये
आज रविवार को उन सभी धर्मात्मा जीवों का आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज संसंघ के सानिध्य में सामूहिक स्वागत समारोह/महापारणा महामहोत्सव का भव्य आयोजन कोलकाता में किया गया
सुबह से ही कोलकाता एवं बृहत्तर कोलकाता से आये सभी व्रतियों के स्वागत के लिए सारा कोलकाता/बृहत्तर कोलकाता जैन समाज/संस्था ने अभूतपूर्व कार्य किया गाजे बाजे/भजन के साथ सभी व्रतियों का भव्य स्वागत किया गया
इस बार कोलकाता जैन समाज के ही 100 से अधिक लोगों ने बत्तीस/सोलह/दस उपवास किए सभी लोगों के व्रतियों एवं उनके परिवार एवं शुभचिंतकों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी