कोलकाता में मुनि धर्मसागर मुनिराज का समाधिमारण, डोल यात्रा में उमड़े जैन समाजजन

0
1

कोलकाता/ बेलगाछिया. कोलकाता नगरी में चातुर्मासरत आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज के नवदीक्षित शिष्य मुनि धर्मसागर का शनिवार यम सल्लेखना पूर्वक समाधि मरण हुआ

शनिवार शाम को श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन उपवन जी बेलगाछिया से डोल यात्रा बैकुण्ठ काशी मित्र घाट, बागबाज़ार पर पहुंची

मुनि के समाधि मरण की सूचना मिलते ही बेलगाछिया में जैन समाज उमड़ पड़ा मुनि के समाधि मरण के दौरान आचार्य श्री प्रमुख सागर जी मुनिराज संसंघ व त्यागी गण का सानिध्य प्राप्त हुआ

श्री सुरेश जी सेठी कानकी ने बताया कि इस
समाधि महोत्सव में पूरा कोलकाता एवं बृहत्तर कोलकाता जैन समाज के सभी लोग तन मन धन से सहयोग कर रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here