श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी बंगवासी हावड़ा में आज सुबह बधुवार को करीब 5:30 बजे अभिषेक एवं जगत कल्याणी शुभ शांतिधारा के बाद पुष्पगिरी प्रणेता आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के परम शिष्य
आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज ससंघ (13 पिछी )का मंगल पद विहार रिमझिम रिमझिम बारिश के बीच श्री दिगम्बर जैन चैत्यालय विक्रम विहार हावड़ा के लिय हुआ
विक्रम विहार जिन चैत्यालय में अभिषेक एवं शांतिधारा के पश्चात आचार्य श्री संघ का मंगल विहार श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी डबसन रोड हावड़ा के लिए हुआ
जहां सुप्रभात महिला मंडल के सभी सदस्यो के द्वारा मुनि संघ का भव्य अगवानी,स्वागत पाद प्रक्षालन एवं आरती किया गया आचार्य श्री संघ के सानिध्य में डबसन जैन मंदिर जी में अभिषेक,शांतिधारा के बाद गुरुदेव ने अपने मुखरबिंद से भक्तों को पावन वर्षायोग में एक साथ जुड़कर धर्म लाभ लेने के लिए कहा सभी जिनबिम्ब का पावन दर्शन कर गुरुदेव काफी हर्षित एवं प्रसन्नचित दिखाई दे रहे थे
*डबसन रोड जैन मंदिर जी दर्शन के बाद मुनि संघ का मंगल पद विहार हावड़ा ब्रिज,बड़ाबाजार होते हुए नया मंदिर चितपुर के लिए हुआ चितपुर में अभिषेक शांतिधारा के बाद गुरु संघ का अगला कदम बड़तल्ला जिन चैत्यालय की लिए हुआ
बड़तल्ला जिन चैत्यालय से गुरु संघ का अगला पद विहार, बड़ामंदिर बड़ाबाजार, पुरानी बाड़ी जैन मंदिर और अंत में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन उपवन मंदिर बेलगछिया के लिए हुआ
सभी मंदिरों एवं चैत्यालयों में गुरु संघ के सानिध्य में अभिषेक शांतिधारा का आयोजन स्थानीय जैन समाज के द्वारा बड़े ही भक्तिभाव से किया गया था
गुरुदेव ने सभी जिन धर्म प्रेमी कोलकाता वासियों को 2025 के पावन वर्षायोग में एक सूत्र में बांधने का अनूठा प्रयास किया विहार करीब सुबह के 11 बजे के आसपास खत्म हुआ
संपूर्ण संघ व भारत देश में जितने भी पिच्छीधारी मुनिराज, माताजी , ऐलक, क्षुल्लक जी विराजमान हो उनके पावन चरणों में शत् शत् नमन.
जैसा कि सभी को विदित हैं कि आगामी रविवार 13 जुलाई 2025 को मुनिसंघ का मंगल चातुर्मास कलश स्थापना समारोह कोलकाता के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन उपवन मंदिर बेलगछिया में होना है