कोलकाता के बेलगछिया में चौथ का कलश
धर्मनगरी कोलकाता में जैन धर्म का हर कार्यक्रम बड़ी लगन और श्रद्धा के साथ किया जाता है जिसके कारण हर उत्सव महोत्सव में परावर्तित हो जाता हैं एवं कोलकाता और बृहत्तर कोलकाता जैन समाज के सभी साधर्मी अपने तन मन धन से इसमें भाग भी लेते हैं एवं अपना पूर्ण सहयोग भी करते हैं
जब बात पार्श्वनाथ रथयात्रा की हो जो कि 200 वर्षों से भी अधिक समय से निर्बाध रूप से चली आ रही हैं तो कहना ही किया उस पर भी वर्तमान में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन उपवन मंदिर जी बेलगछिया में चतुर्मासरत अहिंसा तीर्थ प्रणेता आचार्य श्री १०८ प्रमुख सागर जी मुनिराज संसघ का मंगल सानिध्य हो तो हर कार्यक्रम की शोभा और भी अधिक बढ़ जाती हैं
हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी मार्गशीर्ष चतुर्थी यानी कि आज के दिन श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन उपवन मंदिर जी बेलगाछिया में चौथ का कलश एवं अभिषेक महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूम धाम एवं गाजे बाजे के साथ भव्य रूप से किया गया
भक्ति,उल्लास और आत्मिक आनंद से ओतप्रोत यह पावन क्षण — प्रभु भक्ति में लीन होने और अंतर्मन को पवित्र करने का अनुपम अवसर को हजारों साधर्मी बंधुओं ने स्वयं महसूस किया।
कोलकाता एवं बृहतर कोलकाता जैन समाज के सभी साधर्मी बंधु सपरिवार पधारकर,भावपूर्वक सहभागी बनकर इस दिव्य आयोजन की शोभा बढ़ाई।
श्री सुरेश जी सेठी कानकी ने बताया कि पांडुशिला में आज दोपहर 2.30 बजे अभिषेक-शांतिधारा के बाद चौथ की गोठ( वात्सल्य भोजन) कि व्यवस्था श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन कार्तिक महोत्सव प्रतिभोज समिति द्वारा निरंतर से की जाती है
कल मार्गशीर्ष पंचमी दिन रविवार को सुबह 11 बजे गाजे बाजे के साथ पार्श्वनाथ रथयात्रा विभिन्न मार्ग से होते हुये श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर जी बेलगछिया से बड़ा बाजार जैन मंदिर जी जाएगी
संजय पहाड़िया (अध्यक्ष) कोलकाता की शान है पार्श्वनाथ रथयात्रा
ललित लुहाड़िया ( महामंत्री) मुझे गर्व है कि में इस पार्श्वनाथ रथयात्रा का हिस्सा हु
निखिल जैन-(बाली) अदभुत, अकल्पनीय रथयात्रा
मोहित जैन (डबसन) कोलकाता का स्वर्ग है बेलगाछीया जैन मंदिर
सुभाष सेठी (लिलुआ) बेलगछिया आकर मन को बहुत शान्ति मिलती हैं
महावीर जैन(तेघरिया) बेलगछिया के पार्श्वनाथ प्रभु की कृपा हमेशा हम सभी पर बनी रहे.
विनोद ठोलया -जब तक सूरज चांद रहेगा पार्श्वनाथ रथयात्रा का नाम रहेगा


















