कोलाघाट-खड़गपुर-बेलदा मंदिर दर्शन
कोलकाता (हावड़ा) जहां नये साल पर लोग पिकनिक पर जा रहे हैं वहीं आज दिनांक ४ जनवरी रविवार को दिगंबर जैन समाज डबसन के लगभग ४५ लोगों का जत्था प्रातः ५ बजे कोलाघाट,खड़गपुर एवं बेलदा मंदिर दर्शन हेतु एक दिवसीय यात्रा के लिए निकला
सभी साधर्मी बंधुओं में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा गया पूरी यात्रा लगभग ३५० किलोमीटर की थी सर्वप्रथम हमलोग कोलाघाट मंदिर पहुंचे जहां हमलोग ने मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन किया
जलपान के बाद यात्रा सुबह करीब १२ बजे कोलाघाट से खड़गपुर मंदिर पहुंची अदभुत और विशाल मंदिर देखकर सभी साधर्मी बंधुओं का विशेष आनंद की अनुभूति का अनुभव हुआ
खड़गपुर मंदिर जी दर्शन के बाद हमलोग पहुंचे बेलदा यहां का भव्य जिनालय,रमणीय वातावरण मुलनायक पार्श्वनाथ भगवान एवं बाहुबली भगवान का सभी ने दर्शन किया
बेलदा मंदिर जी में भोजन की व्यवस्था की गई थी जहां सभी साधर्मी बंधुओं ने भोजन किया
बेलदा मे संध्याकालीन आरती कर हम सभी लोग वापस कोलकाता की ओर चल पड़े सभी जगह स्थानीय जैन समाज का विशेष सहयोग रहा
सुरेश गंगवाल,भागचंद बड़जात्या,बसंत सेठी,संजीव पहाड़िया,नितेश जैन,विनीत जैन,मंजु पांड्या,शैलेश गंगवाल,राजेश अजमेरा, सुशील पांड्या,विनोद गंगवाल,कनक पांड्या,शांति देवी गंगवाल,प्रकाश जी पहाड़िया,धन्य कुमार बड़जात्या,जितेन्द्र बड़जात्या, सुरेश पाल गंगवालआदि सभी साधर्मी बंधुओं का इस एक दिवसीय मंदिर दर्शन यात्रा को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा












