कोई परिवार के लिए बहू… तो कोई दामाद ढूंढने आईं सम्मेलन में राजेश जैन दद्दू

0
1

कोई परिवार के लिए बहू… तो कोई दामाद ढूंढने आईं सम्मेलन में
राजेश जैन दद्दू

भोपाल, विश्व प्रसिद्ध सबसे बड़ा युवक युवती दिगंबर जैन परिचय सम्मेलन के तीसरे और अंतिम दिन सम्मेलन में देश-विदेश से और प्रदेश भर से आए प्रत्याशियों ने बेबाकी के साथ अपने -अपने अंदाज में परिचय दिया। बहुत से युवक एवं युवति प्रत्याशीआत्मविश्वास से भरे नजर आएं। और बहुरंगी नं प्रकाशित स्मारिका के माध्यम से अभिभावकों ने एक दूसरे से मिल कर जानकारी ली। तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान युवक-युवती एवं परिवारजनों का मिलन का सिलसिला निरंतर जारी रहा। इस सम्मेलन के अंतिम दिन बहुत अधिक भीड़ देखने का मिली। समिति के इंदौर संयोजक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि अंतिम दिन लगभग 450 से अधिक प्रत्याशियों ने अपना परिचय मंच से दिया। सम्मेलन के महामंत्री इंजीनियर विनोद जैन ने बताया कि जैन युवक-युवती सम्मेलन अपने आप में अनोखा एवं राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन है जिसके माध्यम से युवा अपने जीवन साथी का चयन प्रत्यक्ष या स्मारिका के माध्यम से चुनते हैं। इस परिचय सम्मेलन में देश, विदेश से जैन समाज के उच्च शिक्षित, डाक्टर सीए सामान्य शिक्षित, प्रोफेशनल, व्यवसायी, सरकारी सेवारत युवक -युवती एवं उनके अभिवाक गण परस्पर परिचय एवं संवाद द्वारा योग्य जीवन साथी की तलाश मिलन स्मारिका के माध्यम से करेंगे। परिचय सम्मेलन के ब्रांड एंबेसडर मनोहर लाल टोंग्या जैन ने कहा कि समाज द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन का निरंतर 32 वर्षों से आयोजन हमारी समिति का सराहनीय कार्य है। एवं भारत वर्षीय जैन समाज की पहली पसंद बन गया है। समाज के बच्चे समाज में योग्य जीवन साथी की तलाश में यह परिचय सम्मेलन एक माध्यम बन गया है। और यह कार्य समाज के लिए पुनीत कार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here