झुमरीतिलैया-जहाँ लोग नया साल में पिकनिक जा रहे है वही दिगम्बर जैन समाज कोडरमा के युवा तीर्थ यात्रा कर रहे है युवा संगठन का 41 सदस्यों का एक जत्था मैत्री समूह के सक्रिय सदस्य अजय-अलका सेठी,अनूप-पिंकी सेठी,आशीष-प्रीति सेठी के नेतृत्व में जैन धर्म के बाईसवें तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 नेमिनाथ भगवान के निर्वाण भूमि गिरनार तीर्थ के उजयन्त पर्वत में विराजमान साक्षात चरण का दर्शन हेतु रवाना हुवे ।ज्ञात हो की गुजरात के जूनागढ़ नगरी में पास जैन धर्म के एक ऐतिहासिक तीर्थ गिरनार है । यह जत्था वहाँ जाकर जैन धर्म के 22 वे तीर्थंकर गिरनार में मोक्ष प्राप्त करने वाले 1008 श्री नेमिनाथ भगवान के विशेष दर्शन में शामिल होकर अभिषेक,शांतिधारा, पूजन दर्शन कर सभी अपने जीवन को धन्य बनाएंगे,साथ ही युवा सदस्य आस पास के गुजरात के जैन तीर्थ पावागढ़, देवपुरी,महुवा, आदि कई मंदिरों का दर्शन करते हुवे मांगीतुंगी तीर्थ का दर्शन करेंगे ।आर्यिका 105 विभाश्री माता ने कहा कि जैन धर्म के 22 वे तीर्थंकर का 4 कल्याण गिरनार में हुवे थे और गिरनार तीर्थ जैन समाज की सबसे पूज्यनीय भूमि है और जैन समाज की शान है माता जी ने कहा कि तीर्थस्थलों का दर्शन करने से कई गुणा पुण्य अर्जित होता है सबसे ज्यादा पुण्य तीर्थ का दर्शन करने और कराने में आता है ।सभी यात्री को माता जी ने मंगल आशीर्वाद दिया ।इस यात्रा में विशेष रूप से सुबोध-आशा गंगवाल,अजय-सारिका बड़जात्या, दिलीप-नीलिमा ठोल्या,अनिल-संगीता पाटोदी,अमित,प्रमोद आदि लोग इस यात्रा में शामिल है ।उन सभी को समाज के युवा सुरेश झांझरी,ललित सेठी,सुरेन्द काला, कमल सेठी,मैत्री समूह के सक्रिय सदस्य मनीष,संदीप,नवीन सेठी,ललित छाबड़ा,राज कुमार अजमेरा,संजय गंगवाल,महिला संगठन की अंजना सेठी,अंजू छाबड़ा,दीपा सेठी,आदि ने मंगलमय यात्रा की बधाई दी।ओर कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा,नविन जैन ने सभी यात्रियों को बधाई दी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha